25 NOVMONDAY2024 1:44:13 PM
Nari

अभिषेक बच्चन ने प्रॉपर्टी में किया बड़ा इन्वेस्ट, मुंबई में एक साथ खरीदे 6 लग्जरी अपार्टमेंट्स

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 Jun, 2024 06:48 PM
अभिषेक बच्चन ने प्रॉपर्टी में किया बड़ा इन्वेस्ट, मुंबई में एक साथ खरीदे 6 लग्जरी अपार्टमेंट्स

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन  के बेटे अभिषेक बच्चन को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। उनके बारे में यह बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि वह एक्टर होने के साथ- साथ एक अच्छे बिजनेसमैन भी हैं। वह बिजनेस के जरिये भी वह करोड़ों कमा रहे हैं, तभी तो उन्होंने हाल ही में एक- दो नहीं बल्कि  छह लग्जरी अपार्टमेंट्स एक साथ खरीद लिए। एक्टर ने प्रॉपर्टी में बड़ा दांव लगाया है।

PunjabKesari
'हिंदुस्तान टाइम्स' में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक बच्चन ने मुंबई के बोरीवली इलाके में ओबेरॉय रियल्टी द्वारा ओबेरॉय स्काई सिटी प्रोजेक्ट में छह अपार्टमेंट खरीदे हैं, जिनकी कीमत 15.42 करोड़ रुपये बताई जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक बोरीवली ईस्ट के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के किनारे पर स्थित इमारत की 57वीं मंजिल पर 6 फ्लैट हैं, जिसके साथ 10 कार पार्किंग की सुविधा दी गई है।

PunjabKesari
बताया जा रहा है कि  एक्टर ने 31,498 रुपये प्रति वर्ग फीट की कीमत पर कुल 4,894 वर्ग फीट RERA कार्पेट खरीदा है। रिपोर्ट के मुताबिक  1,101 स्कैवयर फीट में बना पहला अपार्टमेंट 3.42 करोड़ का है , दूसरा और तीसरा 252 स्कैवयर फीट में 79 लाख  का है, चौथा 1,101 स्कैवयर फीट में 3.52 करोड़ और पांचवा 1,094 स्कैवयर फीट में 3.39 करोड़ का है।  छठे अपार्टमेंट की कीमत भी 3.39 करोड़ बताई जा रही है।

PunjabKesari
बताया जा रहा है कि यह  छह अपार्टमेंट 28 मई, 2024 को रजिस्टर्ड किए गए थे।  इससे पहले उन्होंने 2021 में ओबेरॉय रियल्टी अपार्टमेंट 45.75 करोड़ रुपए में बेचा था। एक्टिंग के अलावा अभिषेक को खेलाें में भी रुची है। प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के मालिक हैं। इसके अलावा वह एक सफल प्रोड्यूसर भी हैं। वह अपने पिता अमिताभ बच्चन की कंपनी ए.बी.कॉर्प लिमिटेड का भी कामकाज देखते हैं।
 

Related News