टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया के फैंस के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस ने 27 अक्टूबर यानी की बीते दिन अपने बेटे को जन्म दिया है। आपको बता दें कि आशका ने शादी के बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। अपनी इस खुशी को उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। उनकी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों पर सभी न्यू मॉम को बधाई देते हुए दिख रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
आशका ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उन्होंने और उनके पति ब्रेंट गोबल ने अपने बेटे का हाथ पकड़ा हुआ है। प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए आशका और उनके पति ने प्यारा सा कैप्शन भी दिया है। आशका के पति ने लिखा कि - 'आज सुबह 07:45 बजे विलियम एलेक्जेंडर इस दुनिया में आए और हमारे दिल में बस गए। मैं जानता हूं कि आज इस दिन से पहले भी मेरा एक अस्तित्व था लेकिन आज से मेरी इस दुनिया से जाने के दिन तक मैं एलेक्स का पापा रहूंगा। आशका ने बड़ी हिम्मत के साथ एलेक्स को जन्म दिया है और फिलहाल वह आराम कर रही हैं और उनका साथ लेटा है हमारा नन्हा सा बेटा। हमारे दिल इससे ज्यादा खुश कभी भी नहीं थे मुझे कभी भी इस तरह के प्यार का अहसास नहीं हुआ था। आज और हमेशा मेरे पास जीता जागता सबूत है कि भगवान है।'
मौनी रॉय ने लुटाया प्यार
आशका और उनके पति के द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों पर कई फैंस और सेलेब्स प्यार लुटाते और कपल को बधाई देते हुए दिख रहे हैं। मौनी रॉय ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'मेरा एलेक्सिा, मेरा कोट, कोट मासी आपको देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। मेरे भांजे के लिए मेरा बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद।'
रुबिना दिलैक ने कमेंट करते हुए लिखा कि - 'बहुत-बहुत बधाईयां।'
रश्मि देसाई ने लिखा कि - 'दिल से बधाई हो मिस्टर और मिसैज एलेक्जेंडर। '
2017 में की थी शादी
आशका और ब्रेंट गोबल ने साल 2017 में शादी की थी। इसके बाद दोनों ने साल 2023 में फैंस के साथ अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। बच्चा पैदा करने के बारे में बात करते हुए आशका ने एक नामी वेबसाइट को बताया कि - 'बच्चा पैदा करने का फैसला करने से पहले उन्हें एक कपल के तौर पर एक-दूसरे के साथ समय चाहिए। ब्रेंट ने अपनी पूरी लाइफ भारत में सेट कर ली है उसे एक ऐसे देश में बसने के लिए समय की चाहिए था जहां वह सेल्फ कॉन्फिडेंस से अपने बच्चे का पालन पोषण कर सके। मुझे यह देखना होगा कि इससे पहले मैं अपने बच्चे और काम के बीच बैलेंस करना का सोचूं मैंने अपने काम में भी अच्छा समय दिया है। अब हमें लगा कि हम उस लेवल पर हैं जहां हम बच्चा पैदा करने के लिए तैयार हैं।'