22 DECSUNDAY2024 10:06:03 PM
Nari

शादी के 15 साल बाद टूटा आमिर खान और किरण राव का रिश्ता, अलग हुई दोनों की राहें

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 03 Jul, 2021 12:36 PM
शादी के 15 साल बाद टूटा आमिर खान और किरण राव का रिश्ता, अलग हुई दोनों की राहें

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की 15 साल की शादी टूट गई है। आमिर ने अपने दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक ले लिया है। इस खबर के बाद आमिर के फैंस को बड़ा झटका लगा है। दोनों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर सादी के 15 साल बाद अपना रिश्ता तोड़ दिया है। उनका कहना है कि अब वो पति-पत्नी बनकर नहीं बल्कि अलग-अलग रहकर जिएंगे। 

अपने जाइंट स्टेटमेंट में आमिर और किरण ने कहा, 'इन 15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और खुशियों को शेयर किया है। हमारा रिश्ता सिर्फ विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है। अब हम अपने जीवन का एक नया चैप्टर शुरू करना चाहेंगे। पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि सह-माता-पिता और परिवार के रूप में। हमने कुछ समय पहले अलग होने का प्लान किया था। अब इसे औपचारिक रूप देने में सहज महसूस कर रहे हैं।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा, 'हम अलग रहने के बावजूद अपने जीवन को एक विस्तारित परिवार की तरह शेयर करेंगे। हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं और उसका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे। हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी साथी की तरह काम करेंगे।' 

PunjabKesari

वे आगे कहते हैं, 'हमारे रिश्ते में हमेशा सपोर्ट और समझ के लिए हमारे परिवारों और दोस्तों का धन्यवाद। जिनके बिना हम यह कदम लेने में इतना सुरक्षित महसूस नहीं करते। हम अपने शुभचिंतकों से शुभकामनाएं और आशीर्वाद की उम्मीद करते हैं। हम आशा करते हैं कि हमारी तरह आप भी इस तलाक को अंत की तरह नहीं बल्कि एक नए सफर की शुरुआत के रूप में देखेंगे।' 

PunjabKesari

आपको बता दें किरण राव से आमिर खान ने साल 2005 में शादी की थी। यह आमिर खान की दूसरी शादी थी। किरण से एक्टर की पहली मुलाकात फिल्म 'लगान' के सेट पर हुई थी। तब वहां किरण एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम करती थी। इससे पहले आमिर ने रीना दत्ता से शादी की थी। दोनों की शादी 16 साल चली जिसके बाद साल 2002 में वे अलग हो गए। 

Related News