27 DECFRIDAY2024 11:10:32 PM
Life Style

एक किसिंग सीन रणवीर-दीपिका को ले आया था करीब, शादी के सालों बाद भी करते हैं बेतहां मोहब्बत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 14 Nov, 2021 05:01 PM
एक किसिंग सीन रणवीर-दीपिका को ले आया था करीब, शादी के सालों बाद भी करते हैं बेतहां मोहब्बत

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और लोकप्रिय कपल्स रणवीर सिंह और  दीपिका पादुकोण अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मना रहे हैं।  6 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों  14 नवंबर, 2018 को शादी के बंधन में बंध गए। यह क्यूट कपल एक दूसरे को स्पेशल फील कराने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं, जो हम इनकी तस्वीरें में देखते रहते हैं। इनकी जबरदस्त केमिस्ट्री को देख हर कोई इन दोनों की तरह ही अपनी शादीशुदा जिंदगी गुजारना चाहता है। 

PunjabKesari
इंडस्ट्री के पावर कपल की लव स्टोरी भी इनकी तरह काफी दिलचस्प है। इनकी नजदीकियां बढ़ीं 2012 में फिल्म गोलियों की रासलीला-रामलीला की सेट पर जो इनकी साथ में पहली फिल्म थी। कहा ताे यह भी जाता है कि  संजय लीला भंसाली की डिनर पार्टी में रणवीर पहली ही नजर में  दीपिका को दिल दे बैठे थे। उस समय दीपिका ने उन्हे कुछ खास भाव नहीं दिया था। रणवीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि- दीपिका से मिलने के छह महीने बाद ही उन्होंने तय कर लिया था कि वह उनसे शादी करेंगे

PunjabKesari
 रणवीर ने बताया था कि दीपिका को फूल बहुत पसंद थे ऐसे में वह उनके लिए फूल जरूर लेकर जाते थे। वह कहते हैं कि मुझे पता लग गया था कि दीपिका मेरे लिए बनी हैं और उन्हें अपनी लाइफ में बनाए रहने के लिए मैं हमेशा कोशिश करता था कि उन्हें खुश रखूं। इन दोनों को लेकर चर्चाएं तब तेज हुई जब रामलीला के सेट पर एक किसिंग सीन फिल्माया जा रहा था। शूटिंग के दौरान डायरेक्टर के कट कहने के बावजूद वह एक-दूसरे को किस करते रहे। इसके बाद ही कंफर्म हो गया कि दोनों प्यार में हैं।'

PunjabKesari
तब खबरें तो यह भी थी कि  बाजीराव की शूटिंग के समय रणवीर अपने सीन्स देने के बाद सेट से जाते नहीं थे,वो दीपिका के लिए वहां रुके रहते थे। दोनों अपनी रिलेशनशिप को दुनिया की नजरों से बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन उनकी तस्वीरें सब कुछ बयां कर देती थी। दोनों ने आखिरकार 6 साल बाद  शादी करने का फैसला किया। दोनों ने 4सिंधी और कोंकणी रीति-रिवाजों से इटली में शादी रचाई थी। शादी के इतने सालों बाद भी ये कपल एक-दूसरे के प्यार में पूरी तरह डूबा नजर आता है।

PunjabKesari

Related News