23 DECMONDAY2024 3:07:24 AM
Nari

सड़क किनारे परांठे बनाने वाली बेबे के मुरीद हुए पंजाबी कलाकार

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 07 Nov, 2020 12:34 PM
सड़क किनारे परांठे बनाने वाली बेबे के मुरीद हुए पंजाबी कलाकार

लाॅकडाउन में हर किसी को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ा है। लोगों की कमाई पर इसका काफी असर पड़ा है। इस समय देश की आधी जनता बेरोजगारी की मार झेल रही है। इसी बीच बीते कुछ दिनों पहले 70 साल की एक बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें एक बुजुर्ग महिला अपना पेट पालने के लिए सड़क पर खाना बनाकर बेचती नजर आई। 

सड़क किनारे बेचती हैं खाना 

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बुजुर्ग महिला के इस वीडियो को शेयर किया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला सड़क किनारे बैठकर चाय और खाना बनाकर बेचती दिखाई दे रही है। इस वीडियो को देखकर हर किसी की आंखें आंसूओं से भर गई। दिलजीत ने बूढ़ी मां का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा था, 'फगवाड़ा गेट के पास बैठती है बेबे जी। मेरे परांठे पक्के जब मैं जालंधर की तरफ गया। आप भी जरूर जाना। रब की रजा में राजी रह कर हंसना किसी-किसी को ही आता है।' 

 

यही काम करते हुए बच्चों को पाला- बुजुर्ग महिला

वीडियो में बुजुर्ग महिला ने कहा, 'लोग बड़े-बड़े होटलों में जाते हैं और हजारों रुपए खर्च कर खाना खा के आते हैं। उनके लिए 500-700 तो मामूली बात होती है। हमारे पास रोटी भी सस्ती, दाल-सब्जी भी सस्ती है और पराठें भी सस्ते हैं। मेरे पति नहीं है इसलिए काम तो करना पड़ेगा। काम करते हुई मुझे काफी साल हो गए हैं, यही काम करते हुए अपने बच्चे भी पाले हैं।'

बूढ़ी मां का ये वीडियो देख पंजाब के कलाकारों का भी दिल भर आया। दिलजीत के अलावा पंजाबी सिंगर और एक्टर एम्मी विर्क और जैजी बी ने भी वीडियो शेयर कर बुजुर्ग महिला की मदद करने की अपील की है। एम्मी विर्क ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बुजुर्ग महिला का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बेबे...वीडियो जालंधर शहर की है (शायद फगवाड़ा गेट) उम्मीद है आप सभी वीडियो देखोगे और जरूर जा के आओगे। कुछ प्यार, सम्मान और मानवता दिखाएं।'

 

वहीं पंजाबी सिंगर जैजी बी ने भी बुजुर्ग महिला का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हम सभी एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां पैसे और लालच ने किसी भी चीज़ पर कब्जा कर लिया है। जीवन के इस रोलरकोस्टर राइड में मैं चाहता हूं कि हम एक पहल करें और बेबे जी की मदद करें। भगवान ने हमें इतना दिया है कि हम उनके आंसू पोंछने में मदद कर सकें।'

Related News