23 DECMONDAY2024 7:43:49 AM
Nari

Grammy Awards 2021: 28वीं बार अवॉर्ड जीत Beyonce ने रचा इतिहास, देखें Winners की पूरी लिस्ट

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 15 Mar, 2021 12:32 PM
Grammy Awards 2021: 28वीं बार अवॉर्ड जीत Beyonce ने रचा इतिहास, देखें Winners की पूरी लिस्ट

बीते दिन यानि 14 मार्च को 63वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन लॉस एंजलिस कन्वेंशन सेंटर में किया गया। कोरोना महामारी के चलते इस बार ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन देर से किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक पहले ग्रैमी अवॉर्ड समारोह 31 जनवरी को होने वाला है। जिसके बाद बढ़ते कोरोना वायरस केस के कारण 14 मार्च को अवॉर्ड शो रखा गया है। 

PunjabKesari

बियोंसे और टेलर स्विफ्ट ने रचा इतिहास

इस अवॉर्ड शो के विजेताओं की घोषणा भी कर दी गई है। वहीं इस अवॉर्ड समारोह की कास बात यह रही कि लगातार 28वें बार ग्रैमी अवाॅर्ड अपने नाम कर सिंगर बियोंसे ने इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही बियोंसे पहली फीमेल सिंगर बन गई हैं जिन्होंने लगातार 28वें बार ग्रैमी अवाॅर्ड अपने नाम किया है। बता दें इस साल बियोंसे ने एक नहीं बल्कि दो अवॉर्ड जीते हैं।

PunjabKesari

वहीं टेलर स्विफ्ट भी पहली फीमेल आर्टिस्ट बन गई है जो तीन सालो से लगातार अपनी एल्बम के लिए ग्रैमी अवाॅर्ड जीत रही हैं। 

PunjabKesari

यहां देखें विनर्स की लिस्ट-

सॉन्ग ऑफ द ईयर - 'I Can't Breathe,' H.E.R., Dernst Emile II and Tiara Thomas

बेस्ट न्यू आर्टिस्ट- मेगन थी स्टेलियन

बेस्ट डांस/इलेक्ट्रॉनिक एलबम- बुब्बा, केट्रानाडा

बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंस- वाटरमेलन शुगर, हैरी स्टाइल्स

बेस्ट प्रोग्रेसिव आर एंड बी एलबम- इट इज व्हाट इट इज, थंडरकैट

बेस्ट कंट्री एलबम- वाइल्ड कार्ड, मिरांडा लैम्बर्ट

बेस्ट रैप एलबम- किंग्स डिजिज, नास

बेस्ट कॉमेडी एलबम- ब्लैक मित्जवाह, टिफनी हैडिश

बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एलबम- अमेरिकन स्टैंडर्ड, जेम्स टेलर

बेस्ट रॉक एलबम- द न्यू एबनॉर्मल, द स्ट्रोक्स

बेस्ट जैज वोकलल एलबम- सिक्रेट्स आर द बेस्ट स्टोरीज, कर्ट एलिंग फीचरिंग डेनिलो पेरेज

बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एलबम- फेच द बोल्ट कटर्स, फियोना एप्पल

बेस्ट कंटेम्पररी क्रिस्टियन म्यूजिक एलबम- जीसस इज किंग, कानये वेस्ट

बेस्ट स्पोकेन वर्ड एलबम- ब्लोआउट- करप्टेड डेमोक्रेसी, रोग स्टेट रशिया, द रिचेस्ट, मोस्ट डिस्ट्रक्टिव इंडस्ट्री ऑन अर्थ, रशेल मैडो

बेस्ट जैज इंस्ट्रूमेंटल एलबम- ट्राइलॉजी 2, चिक कोरिया, क्रिस्टियन मैकब्राइड और ब्रायन ब्लेड

बेस्ट म्यूजिक फिल्म- लिंटा रोन्सटाड- द साउंड ऑफ माई वायस, सिंटा रोन्सटाड 

बेस्ट स्कोर साउंडट्रैक फॉर विजुअल मीडिया- जोकर

प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर, नॉन क्लासिकल- एंड्रयू वाट

बेस्ट कॉम्पिलेशन साउंडट्रैंक फॉर विजुअल मीडिया- जोजो रैबिट

बेस्ट म्यूजिक वीडियो- ब्राउन स्किन गर्ल, बियांसे विद ब्लू इवी

Related News