28 APRSUNDAY2024 12:52:58 PM
Nari

इस दुर्गा प्रतिमा को बनाने में लगी 25 किलो चॉकलेट , ​विसर्जन के बाद बांटा जाएगा  ‘मिल्कशेक’

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 15 Oct, 2021 05:05 PM
इस दुर्गा प्रतिमा को बनाने में लगी 25 किलो चॉकलेट , ​विसर्जन के बाद बांटा जाएगा  ‘मिल्कशेक’

​कोलकाता की एक मशहूर बेकरी श्रंखला ने 25 किलोग्राम चॉकलेट की दुर्गा माता की मूर्ति बनाई है, जिसे आज विजयादशमी के बाद दूध में विसर्जन किया जाएगा और फिर उससे बने ‘मिल्कशेक’ को बच्चों में बांटा जाएगा। बेल्जियम चॉकलेट से बनी चार फुट ऊंची मूर्ति काफी चर्चा में बनी हुई है। 

PunjabKesari

बेकरी के एक प्रवक्ता ने बताया कि हाथ से बनी मूर्ति ने पूजा के दिनों में पार्क स्ट्रीट में बने उनके मंडप में लोगों को काफी आकर्षित किया है। उन्होंने बताया कि उत्तरी कोलकाता में कुम्हारों के केन्द्र कुम्हारटोली में जाकर काफी जानकारी बटौरने के बाद शेफ विकास कुमार और उनकी टीम ने एक सप्ताह से अधिक समय में इसे तैयार किया है।

PunjabKesari

टीम ने ‘कोको बटर’ का इस्तेमाल उसका आधार ठोस बनाने और मूर्ति पर से दरारें छुपाने के लिए किया गया है।  विजयादशमी के बाद मूर्ति का दूध में विसर्जन किया जाएगा और उससे बने ‘मिल्कशेक’ को मध्य कोलकाता के वंचित बच्चो में बांटा जाएगा। यह पहल पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार में ‘बेकरी’ का एक योगदान है।’’

PunjabKesari

Related News