05 DECFRIDAY2025 1:07:44 PM
Nari

पाक की वजह से 220 भारतीयों की जान पड़ी खतरे में, तूफान में फसी इंडिगो फ्लाइट को नहीं दी लैंडिंग की इजाजत

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 23 May, 2025 09:22 AM
पाक की वजह से 220 भारतीयों की जान पड़ी खतरे में, तूफान में फसी इंडिगो फ्लाइट को नहीं दी लैंडिंग की इजाजत

नारी डेस्क: आतंकवाद को पनाह देने वाले पकिस्तान ने एक बार फिर दिखा दिया कि उसके अंदर इंसानियत बची ही नहीं है। पाकिस्तान की हरकत के कारण 220 लोगों की जान खतरे में पड़ी।  दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। प्लेन के पायलट ने  अशांति से बचने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उपयोग करने के लिए लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से अनुमति मांगी, लेकिन अनुरोध को अस्वीकार कर दिया गया।

PunjabKesari
सूत्रों ने कहा कि उड़ान 6E 2142 में गंभीर अशांति का सामना करने की घटना की नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा जांच की जा रही है। तृणमूल कांग्रेस के सांसदों सहित 220 से अधिक लोगों को ले जा रहे इस विमान को अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा और पायलट ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर हवाई यातायात नियंत्रण को "आपातकाल" की सूचना दी। जब विमान अमृतसर के ऊपर से उड़ान भर रहा था, तो पायलट ने अशांति देखी और बुधवार को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से विचलन करने के लिए लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से अनुमति मांगी लेकिन लाहौर एटीसी ने इसे अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा कि परिणामस्वरूप, विमान मूल उड़ान पथ पर संचालित हुआ, जहां इसे गंभीर अशांति का सामना करना पड़ा। 

PunjabKesari
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए, पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र भारतीय वाहकों के लिए बंद है। भारत ने भी पाकिस्तानी एयरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। गुरुवार को एक बयान में इंडिगो ने कहा कि 21 मई, 2025 को दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली उसकी उड़ान 6E 2142 अचानक आए ओलावृष्टि से बच गई और सुरक्षित रूप से श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर गई। एयरलाइन ने कहा- "लैंडिंग के समय सभी यात्रियों का ख्याल रखा गया और किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। विमान का अभी श्रीनगर में आवश्यक निरीक्षण और रखरखाव चल रहा है और सभी मंजूरी मिलने के बाद परिचालन फिर से शुरू हो जाएगा।" 

PunjabKesari
इस उड़ान में तृणमूल कांग्रेस का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल था जिसमें डेरेक ओ'ब्रायन, नदीमुल हक, सागरिका घोष, मानस भुनिया और ममता ठाकुर शामिल थे। घोष ने बुधवार को कहा- "यह मौत के करीब का अनुभव था। मुझे लगा कि मेरी जिंदगी खत्म हो गई है। लोग चिल्ला रहे थे, प्रार्थना कर रहे थे और घबरा रहे थे।" उन्होंने कहा- "हमें उस स्थिति से निकालने वाले पायलट को सलाम। जब हम उतरे तो हमने देखा कि विमान का अगला हिस्सा उड़ गया था।" उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने लैंडिंग के बाद पायलट को धन्यवाद दिया। सोशल मीडिया पर विमान में उथल-पुथल के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें घबराए हुए यात्री विमान के हिलने-डुलने के दौरान अपनी जान की दुआ मांगते नजर आ रहे हैं। 

Related News