19 DECFRIDAY2025 10:20:19 PM
Life Style

Rakhi 2023 Special: ये 5 उपाय बदल देंगे भाई की किस्मत !

  • Edited By palak,
  • Updated: 26 Aug, 2023 06:45 PM
Rakhi 2023 Special: ये 5 उपाय बदल देंगे भाई की किस्मत !

हिंदू धर्म में राखी का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक माना जाता है। हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को यह त्योहार मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधकर पूरी उम्र रक्षा करने का वचन लेती है। इस बार राखी 30 और 31 अगस्त को मनाया जाएगा। हालांकि भद्रा के कारण इस बार राखी 30 अगस्त को रात और अगले दिन 31 अगस्त की सुबह तक ही बांधी जाएगी। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो राखी पर कुछ अचूक उपाय करने से भाई की किस्मत बदल सकती है। तो आइए जानते हैं इनके बारे में....

पंचमेवा की खीर बनाएं 

यदि आपके को करियर में किसी तरह की परेशानी आ रही है तो रक्षाबंधन से एक दिन पहले मां लक्ष्मी की पूरी विधि के साथ पूजा करें। इसके बाद कन्याओं को पंचमेवा से बनी खीर खिलाएं । पंचमेवा से बनी खीर भाई की तरक्की में आ रही बाधाओं को दूर करेगी।

PunjabKesari

गाय को खिलाएं घास 

घर में यदि आप चाहते हैं कि सुख-समृद्धि रहे तो राखी वाले दिन गरीबों को खाना खिलाएं। इसके अलावा गाय को हरा घास भी खिलाएं इससे जीवन में सुख-शांति आएगी और परेशानियां भी दूर होगी। 

गणेश भगवान को बांधे राखी 

राखी पर अपने भाई को राखी बांधने से पहले आप गणेश जी को राखी बांधे। इससे भाई बहन के रिश्ते में मिठास आएगी और आपस में प्रेम भी बढ़ेगा। 

PunjabKesari

आर्थिक स्थिति रहेगी ठीक 

राखी वाले दिनगुलाबी रंग के कपड़े में चावल, सुपारी और चांदी का एक सिक्का डालकर अपने भाई को दें। भाई यह पोटली अपनी तिजोरी में रखे इससे उनकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी। 

भाई की उतारें नजर 

राखी वाले दिन बहनों को राखी बांधने के बाद भाई की नजर फिटकरी से उतारनी चाहिए। इससे यदि उनको किसी भी तरह की बुरी नजर लगी है तो वह दूर होगी। 

PunjabKesari

नोट: ऊपर दी गई सूचना सिर्फ जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है। 

Related News