20 DECSATURDAY2025 6:14:38 PM
Life Style

गदर-2 की स्क्रीनिंग पर Tara-Sakina से ज्यादा छाई Sunny की भाभी, देखिए बाकी स्टार्स का लुक

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 12 Aug, 2023 05:34 PM

कल मोस्ट अवेटेड फिल्म ग़दर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रही,जहां सनी देओल-अमीषा पटेल अपनी पूरी स्टार कास्ट के साथ नजर आए। वही बहुत से सेलेब्स पूरे जोश से सज धज कर स्क्रीनिंग देखने पहुँचे। 

तारा सिंह और सकीना से, तारा फ़िरोज़ी ब्लू कलर के  कुर्ते के साथ मैचिंग पगड़ी और वाइट सलवार के साथ वाइट शूज़ पहने दिखे। सनी के चेहरे पर ख़ुशी साफ दिख रही थी।

PunjabKesari

वही अमीषा सिर से लेकर पैर तक, एक दम  सकीना की गेट अप लिए पहुँची।  हेवी शरारा सूट और सिर पर दुपट्टा लिए अमीषा खूबसूरत दिख रही थी। अमीषा ने जेवलरी भी ट्रेडिशनल ही पहनी थी। खुले बाल और साइड में लगा हेवी पासा , एक्ट्रेस को खूब जंच रहा था।वैसे उनकी को-स्टार सिमरन भी कोई कम नही लगी, वाइट पर्ल साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज वियर किया और वैसी ही मैचिंग उन्होंने कफ ऐक्सेसरी पहनी थी।

PunjabKesari

ये तो थी फिल्म की कास्ट। कास्ट के अलावा सब का ध्यान सनी के बेटे राजवीर देओल पर भी रहा जो ऑल ब्लैक लुक में डैशिंग लगे ।

वही बॉबी और उनकी पत्नी तान्या ने भी कोई कम लाइमलाइट नही बटौरी। तान्या ने ब्लैक टॉप और डेनिम पैंट्स के साथ मैचिंग डेनिम हैंड्बैग कैरी किया था। उनके इस बैग ने सबका ध्यान खिंचा। वैसे तान्या का स्टाइल बी टाउन की किसी टॉप दीवा से कम नही होता।

PunjabKesari

इसी के साथ स्क्रीनिंग पर एक्ट्रेस पूनम धिल्लों की बेटी पलोमा भी नजर आई। पलोमा ने ऑल ब्लैक ड्रेस वियर की जिसमें वो अच्छी लग रही थी।

PunjabKesari

स्क्रीनिंग पर नाना पटेनेकर एक दम सादी लुक में स्पॉट हुए। 

सिम्पल कुर्ता पायजामा के साथ सिम्पल स्लिपर पहने नाना सन्नी से गले मिलते नजर आए। जैकी श्रॉफ भी स्क्रीनिंग पर एकदम डैशिंग अन्दाज में पहुँचे लेकिन अपना मिशन वो यहां भी अपने साथ। लिए पहुँचे स्वच्छ भारत का। स्क्रीनिंग एंट्री के दौरान भी उनके हाथ में छोटा सा पौधा था।

PunjabKesari
 

Related News