08 DECMONDAY2025 11:20:09 PM
Nari

सुशांत के साथ डिनर पर गई कृति सेनन

  • Updated: 04 Jul, 2017 06:18 PM
सुशांत के साथ डिनर पर गई कृति सेनन

पंजाब केसरी (फैशन): फिल्‍म 'राब्ता' के मुख्य किरदार सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन ने इस फिल्म में पहली बार एक-साथ काम किया।  फिल्म के दौरान इनकी एक-दूसरे को लेकर डेटिंग की खबरें काफी सुनने को मिलीं । भले ही उनकी फिल्म राब्ता बॉक्स ऑफिस में असफल रही हो लेकिन सुशांत और कृति के बीच का रिश्ता अभी भी मजबूत है। 

PunjabKesari

हाल ही में इन दोनों को मुंबई के एक रेस्टरां से बाहर निकलते देखा गया। जहां सुशांत ने फंकी ब्लैक टी शर्ट के साथ ब्लैक डैनिम और उसी कलर के शूज पहनें हुए थे। उनकी कार को देखकर लगता है कि जैसे अपनी गर्लफ्रैंड को इंप्रेस करने के लिए उन्होंने अपने गेराज से नई कार निकाली हो। सुशांत ने इस डिनर डेट को काफी सैक्सी और एक्सपेंसिव तरीके से प्लान किया। 

PunjabKesari

दूसरी तरफ, कृति सेनन समर ड्रैस में काफी खूबसूरत दिख रही थी। उन्होंने ब्राउन कलर की ऑफ शोल्डर ड्रैस वियर की हुई थी। ऐसा बताया जा रहा है कि इन दोनों को फिर से एक बार सिल्वर स्क्रीन पर देखा जाएगा। सुशांत अपनी नई फिल्म की और बढ़ चुके है। वह जल्द ही चंदामामा दूर के फिल्म में दिखाई देंगे। 
PunjabKesari

Related News