01 MAYWEDNESDAY2024 10:12:12 PM
Nari

बिना डियो-परफ्यूम के गायब करें पसीने की बदबू

  • Updated: 22 Apr, 2017 06:25 PM
बिना डियो-परफ्यूम के गायब करें पसीने की बदबू

पंजाब केसरी(ब्यूटी): गर्मी में पसीना आना जाहिर सी बात है। लगातार पसीने आने की वजह से कई बार अंडरआर्म से बदबू आने लगती है। जो कई लोगों के सामने शर्मिंदी का कारम बनती है। इसको दूर करने के लिए लोग कई तरह के  डियो, परफ्यूम का इस्तेमाल करते है, जिनसे और ज्यादा पसीना आता है। ऐसे में घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके आप पसीने की बदबू को दूर कर सकते है। इससो आपको  डियो-परफ्यूम पर ढेरों रूपए भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे। 


- पुदीने के पत्ते

PunjabKesari

पुदीने के पत्ते पानी में उबालकर छान लें। फिर नहाने के पानी में इसका इस्तेमाल करें।इससे पसीने की बदबू दूर रहेगी।
 
- नींबू का रस

PunjabKesari

आप चाहे तो पानी में नींबू मिलाकर भी नहा सकते है। इसके अलावा आपको जहां ज्यादा पसीना आता है वहां नींबू का रस रगड़े। 

- खीरे के टुकड़े

PunjabKesari

नहाने के बाद अपने आर्मपिट पर खीरे के टुकड़े रगड़ने से बैक्टीरिया खत्म होते है और पसीने की बदबू से छुटकारा मिलता है। 

- एंटी-बैक्टीरियल साबुन

नहीते समय एंटी-बैक्टीरिअल साबुन का इस्तेमाल करें। यह साबुन पसीना पैदा करने वाले बैक्टीरिया खत्म करके बदबू से छुटकारा दिलाते है। 

- बेकिंग सोडा

PunjabKesari

बेकिंग सोड़ा शरीर से पसीने को सोखकर शरीर को कई घंटो तक बदबू से दूर रखता है। 1 चम्मच बेकिंग सोडा में नींबू के रस में मिलाएं ज्यादा पसीने वाली जगह पर लगाएं। 
 

Related News