23 DECMONDAY2024 3:59:29 AM
Nari

53 साल की ये तलाकशुदा एक्ट्रेस ढूंढ रही हैं प्यार, क्या फिर से करना चाहती हैं शादी?

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 01 May, 2024 06:00 PM
53 साल की ये तलाकशुदा एक्ट्रेस ढूंढ रही हैं प्यार, क्या फिर से करना चाहती हैं शादी?

एक्ट्रेस मनीषा कोइराला 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं। हालांकि बीच में उन्होंने थोड़ा सा ब्रेक लिया था, फिर कैंसर से जंग जीतने अब वो वापस से बड़े पर्दे पर एक्टिव हो गई हैं।  हाल ही में वो संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में भी नजर आईं थीं।

PunjabKesari

अपनी एक्टिंग और अदाओं से सब को मदहोश करने वाली मनीषा अपनी पर्सनल लाइफ के बारे कम ही बात करती हैं। लेकिन अब उन्होंने अपने तलाक पर खुलकर बात की। 

 पर्सनल लाइफ को लेकर की मनीषा ने खुलकर बात

मीडिया से बातचीत करते हुए मनीषा ने कहा था कि, 'कई लोग बहुत खुशनसीब होते हैं, जिन्हें लाइफ में उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलते हैं और शांति वाली लाइफ जीते हैं। मैं भी खुशनसीब हूं कि मुझे भी काफी चीजें एक्सपीरियंस करने को मिला। मैं सिर्फ आशा कर सकती हूं कि मैं जिंदगी को गलत नहीं समझती।'

तलाक के बाद रही स्ट्रॉन्ग रहीं

मनीषा ने यहां पर ये भी बताया कि कैसे तलाक के दौरान स्ट्रॉन्ग रही थीं और कैसे उन्होंने कैंसर की जंग जीती। उन्होंने कहा, 'मेरा काम है जो मैं बदल सकती हूं और कैसे लाइफ देखती हूं। मैं यह देख रही हूं कि गिलास आधा खाली है या फिर आधा भरा। क्या में लाइफ को ट्रॉमैटिक समझती हूं? नहीं। जब भी कुछ ट्रॉमैटिक होता है तो मैं लाइफ के बारे में और सीखती हूं।'

PunjabKesari

लाइफ पार्टनर चाहती हैं मनीषा

क्या लाइफ में पार्टनर चाहती हूं इस पर मनीषा ने कहा, 'ये झूठ होगा बोलना कि नहीं। मुझे लगता है कि मेरी लाइफ में कोई नेल फिगर होना चाहिए। अगर मेरी लाइफ में कोई पार्टनर होगा तो ये बहुत अच्छी बात है। लेकिन यह भी मैं उसके लिए इंतजार करके अपना टाइम बर्बाद नहीं करूंगी। अगर मेरे किस्मत में लिखा है तो मुझे मिलेगा। अगर नहीं है तो भी ठीक है। मुझे लगता है मैं अपनी लाइफ खुलकर जी रही हूं।'

PunjabKesari

फिर शादी करना चाहती है मनीषा

क्या मनीषा फिर से अपनी जिंदगी में प्यार चाहती है, इस बात पर एक्ट्रेस ने कहा, ये झूठ होगा बोलना कि नहीं। मुझे लगता है कि मेरी लाइफ में कोई मेल फिगर होना चाहिए। अगर मेरी लाइफ में कोई पार्टनर होगा तो ये बहुत अच्छी बात है। लेकिन ये भी है कि मैं उसके इंतजार करके अपना टाइम बर्बाद नहीं करूंगी। अगर मेरे किस्मत में लिखा है तो मुझे मिलेगा। अगर नहीं है तो भी ठीक है। मुझे लगता है कि मैं अपनी लाइफ खुलकर जी रही हूं।'

Related News