15 MAYWEDNESDAY2024 5:38:15 AM
Nari

आपके घर को ड्रीम हाउस में बदलेंगे ये स्टाइलिश सोफा, आप भी करें ट्राई

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 29 Apr, 2024 04:50 PM
आपके घर को ड्रीम हाउस में बदलेंगे ये स्टाइलिश सोफा, आप भी करें ट्राई

घर में पड़ी हर एक चीज अपने आशियाने को खूसबूरत बनाने में मदद करती है और उन्हीं चीजों में से एक सोफे भी है। बाजार में आपको वैसे तो ढेरों सोफे मिल जाएंगे लेकिन आप अगर चाहती हैं की आपका घर बेहद अच्छा और स्टाइलिश  दिखे तो अपने कमरे की साइज के मुताबिक ही आपको सोफा खरीदना चाहिए। ऐसे में ये आपके घर को चारचांद लगा देगा। इसी के साथ चलिए आपको इन्हीं के बारे में बताते हैं -

सिंगल सिटर का विकल्प

PunjabKesari

आपका कमरा अगर बहुत छोटा है तो बडे साइ का सोफा खरीदने से आपको बचना चाहिए। छोटे कमरे में कंफर्टेबल सीटिंग अरेंजमेंट के लिए स्टाइलिस्ट सिंगल सिटर सोफा बेहतरीन विकल्प है। कमरे के कॉर्नर स्पेस का उपयोग करने के लिए आप वहां भी डिजाइनर सिंगल सिटर सोफा रख सकती हैं। वैसे छोटे कमरे में मेहमानों के बैठने के लिए स्लिम सिंगल सिटर सोफा की बजाय आप एक छोटी कॉफी टेबल और चेयर भी रख सकती हैं।

सोफा कम बेड

अगर आपके घर में अक्सर मेहमानों का आना-जाना लगा रहता है या फिर आपका घर छोटा है तोए, नॉर्मल सोफा की बजाय सोफा कम बेड बेहतरीन विकल्प होगा। वैसे भी अब थ्री सिटर टिपिकल सोफा कम ही पसंद किया जाता है। मेट्रो सिटिज में कमरे छोटे होने के कारण सोफा कम बेड ज्यादा पसंद किया जाता है । इसलिए आपके लिए ये बेहतर विकल्प हो सकती है।

एल शेप भी है अच्छा ऑप्शन

PunjabKesari

आपके घर को डेकोरेट करने के लिए एल शेप का सोफा भी अच्छा ऑप्शन हैं। ये न सिर्फ स्टाइलिस्ट दिखता है, बल्कि जगह भी कम लेता है। टिपिकल सोफा की बजाय ये आरामदायक और फ्लेक्सिबल भी होता है। साथ ही इस पर ज्यादा लोग एडजस्ट भी हो सकते हैं। इन दिनों मार्केट में एल शेप सोफे के ढेर सारे डिजाइन्स उपलब्ध है। इसलिए आप अपने घर की जगह और बजट के मुताबिक ये सोफा खरीद सकती हैं।

दीवान भी है बेहतर विकल्प

अगर आप बेडरूम के लिए सोफा खरीदने की सोच रही हैं, तो नॉर्मल सोफा की बजाय दीवान आपके लिए बेस्ट रहेगा। ये बेंच की तरह होता है यानी इसके पीछे सपोर्ट नहीं रहता। बैठने के साथ ही आप इसमें कपडे, बेडशीट, एक्स्ट्रा कपड़े भी स्टोर कर सकती हैं। इसमें ऊपर की सीट हटाने पर अंदर स्टोरेज की व्यवस्था होती है।

दिखाएँ अपनी क्रिएटिविटी

PunjabKesari

अगर आप अपने घर में कुछ डिफरेंट करना चाहती हैं। तो मल्टी सिटर सोफा के दोनों साइड डिफरेंट डिजाइन का सोफा रखें या फिर मल्टी सिटर और सिंगल डिजाइन को एक जैसा ही रहने दें और सिटिंग एरिया में उसके आसपास डिफारेेंट स्टाइल में चेयर अरेंज करें। 

Related News