22 DECSUNDAY2024 4:40:21 PM
Nari

सोना खरीदने में छूटेगा पसीना,  नवरात्रि में  73 हजार के पार पहुंचा Gold

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 13 Apr, 2024 12:14 PM
सोना खरीदने में छूटेगा पसीना,  नवरात्रि में  73 हजार के पार पहुंचा Gold

सोने के बढ़ते दाम ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं।  शादियों के सीजन में सोने और चांदी को खरीदने से पहले ग्राहकों को 100 बार सोचना पड़ रहा है।  सोना 1,050 रुपये के उछाल के साथ 73,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया।  इसी प्रकार चांदी की कीमत भी 1,400 रुपये के उछाल के साथ 86,300 रुपये प्रति किलोग्राम की नयी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई।

PunjabKesari
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, दिल्ली में सोने की कीमत 1,050 रुपये बढ़कर 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई।एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक का कहना है कि ‘‘विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से संकेत लेते हुए दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 73,350 रुपये प्रति 10 ग्राम की ताजा रिकॉर्ड ऊंचाई पर कारोबार कर रही थी।

PunjabKesari
 शुक्रवार को यूरोपीय कारोबारी दिन के शुरुआती घंटों में सोना नई सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया। इसके अलावा चांदी भी तेजी के साथ 28.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी। सोने की क़ीमत बढ़ने से खरीदार परेशान हैं लेकिन वो सोने में निवेश को सुरक्षित भी मानते हैं। इसीलिए खरीदारी भी कर रहे हैं। त्यौहार और शादी के इस मौसम में सोने की डिमांड काफी बढ़ जाती है। 

PunjabKesari

 सोने की कीमतें 2018 में बढ़नी शुरू हुईं थीं और फिर कोविड-19 के बाद से इसमें तेजी आती देखी गई. दिसंबर 2019 से अगस्त 2020 तक भारत के मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमतें 49 फीसदी तक बढ़ गईं।  एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोने की कीमतों के बढ़ने के पीछे कई वजहें हैं। इसकी एक वजह ये है कि कई देशों के सेंट्रल बैंक अपने रिजर्व में सोने का भंडार बढ़ा रहे हैं।
 

Related News