प्रेग्नेंसी के बाद महिलाएं बच्चे की देखभाल में इतना ज्यादा मशरुफ हो जाती हैं कि खुद पर ध्यान ही नहीं दे पाती हैं। ऐसे में डिलीवरी के बाद फिट होने में लंबा वक्त लग जाता है। इसके चलते कई सारी महिलाएं टेंशन में भी आ जाती हैं। एक्ट्रेस अंनिता हसनंदानी के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था। बेटे के जन्म के बाद एक्ट्रेस का वजन भी बहुत बढ़ गया था। हालांकि उन्होंने इससे बहुत ही जल्दी कम कर लिया। अगर भी बिना जिम जाए वापस शेप में आना चाहती हैं तो ये टिप्स फॉलो करें...
बच्चे को कराएं ब्रेस्टफीड
प्रेग्नेंसी से पहले वाले फिगर के लिए अपने बच्चे को जमकर ब्रेस्टफीड करवाएं। इससे न सिर्फ बच्चे की इंम्यूनिटी स्ट्रांग होगी बल्कि मां के शरीर से फैट भी कम होगा। ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है कि बच्चे को ब्रेस्टफीड करवाने से ब्रेस्ट की शेप खराब हो जाएगी। इससे सरीर की कैलोरू बर्न होती है।
डाइट पर रखें कंट्रोल
डिलीवरी के बाद अपने डाइट को हेल्दी रखें। खाने में ज्यादा कैलोरी शामिल न करें। प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, ओमेगा 3 फैटी एसिड, कैल्शियम आदि से भरपूर हेल्दी और संतुलित डाइट लें क्योंकि ऐसा करने से बच्चे को आपके दूध के जरिए संपूर्ण पोषण मिलेगा और आप फिट रहेंगी।
टहलें
डिलीवरी के तुरंत बाद एक्सरसाइज तो नहीं की जा सकती है, तो सबसे अच्छा है कि दिन में कम से कम आधा घंटा टहलें। इससे तनाव दूर होगा और शरीर में होने वाले दर्द से भी छुटकारा मिलेगा।
भरपूर पानी पियें
पानी तो हर किसी को भरपूर पीना चाहिए। दरअसल, पानी शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ- साथ शरीर में गर्मी भी पैदा करता है, जिससे की शरीर में कैलौरी को बर्न होने में मदद मिलती है। शरीर में जमी चर्बी को जल्दी से कम करने के लिए सुबह- शाम गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाकर भी पी सकती हैं।