22 NOVFRIDAY2024 6:03:02 AM
Nari

5 रनवे और 400 टर्मिनल ...दुबई में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल Airport

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 29 Apr, 2024 05:34 PM
5 रनवे और 400 टर्मिनल ...दुबई में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनेशनल Airport

दुबई में वैसे ही बहुत ही खूबसूरत जगह है और अब वहां पर टूरिस्ट का स्वागत करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनने वाला है। ये एयरपोर्ट इतना बड़ा होगा कि उसमें 26 करोड़ पैसेंजर के ट्रैवल करना की क्षमता होगी। इसके अलावा यहां पर 5 रनवे, यानी की 1 साथ 5 प्लेन उड़ान भर सकेंगे या लैंड कर सकेंगे। वहीं 400 टर्मिनल गेट भी होंगे। नए एयरपोर्ट के बनने के बाद से दुबई की सारी इंटरनेशनल एयरपोर्ट ट्रैफिक को इधर शिफ्ट कर दिया जाएगा।

PunjabKesari

अभी के एयरपोर्ट से होगा 5 गुना बड़ा 

रविवार को यूएई के पीएम एचएच शेख मोहम्मद ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने बताया कि अल मकतूम इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर नए यात्री टर्मिनल के डिजाइन को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही दुबई में 128 बिलियन की लागत से भवन का निर्माण शुरू कर दिया गया है। ये दुनिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा, जो कि अभी के एयरपोर्ट से 5 गुना बड़ा होगा। 

यहां जानिए एयरपोर्ट की 7 खास बातें

- अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट हर साल 260 मिलियन यात्रियों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी मेजबानी करेगी।

- आने वाले सालों में ये अभी के दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आकार का 5 गुना होगा।

- एयरपोर्ट में 400 एयरक्राफ्ट गेट और 5 रनवे होंगे।

- दुबई साउथ में एयरपोर्ट के चारों ओर एक पूरा शहर बनाया जाएगा क्योंकि इस प्रोजेक्ट से 10 लाख लोगों के लिए आवास की मांग होगी।

- एयरपोर्ट रसद और एविएशन सेक्टर्स में दुनिया की अग्रणी कंपनियों की मेजबानी करेगा।

-नए टर्मिनल की लागत 128 बिलियन AED (38.85 बिलियन अमेरिकी डॉलर या 2.9 लाख करोड़ रुपये) होगी।

- पहली बार एविएशन सेक्टर में नई एविएशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।

Related News