16 DECTUESDAY2025 12:33:43 PM
Nari

ज्यादा मुलेठी भी हो सकती हैं प्रैग्नेंसी में घातक

  • Updated: 05 Feb, 2017 02:52 PM
ज्यादा मुलेठी भी हो सकती हैं प्रैग्नेंसी में घातक

प्रग्नेंसी के दौरान : प्रैग्नेंसी का समय मां और होने वाले बच्चे के लिए बहुत खास होता हैं। इस दौरान मां के खाने,सोचने,पढ़ने,लिखने और यहां तक की उठने-बैठने का सारा असर बच्चे की आदतों पर भी पड़ता है। इस लिए यह जरूरी है कि इस दौरान ऐसे चीजें ही खाई जाए जो बच्चे के भविष्य में भी अच्छी साबित हो। हाल ही में लंदन में हुए एक शोध में यह बात सामने आई की जो महिलाएं गर्भावस्था में जरूरत से ज्यादा मुलेठी का सेवन करती हैं,उनके बच्चे के नुकसानदेह हो सकता है। 


एक शोध के मुताबिक गर्भावस्था के दौरान मुलेठी खाना नुकसानदेह हो सकता है। इससे बच्चे के दिमाग का विकास प्रभावित हो सकता है। शोध मेें कुछ व्यस्क लोगों को भी शामिल किया गया, जिनकी मां ने प्रग्नेंसी के दौरान मुलेठी का जरूरत से ज्यादा सेवन किया था। इसके बाद मुलेठी का सेवन करने वाली महिलाओं के बच्चे और दूसरे बच्चों में कंपीटिशन करवाया गया। 


इस शोध में चौंका देने वाले तथ्य सामने आए। जिसमें मुलेठी का सेवन करने वाली माओ के बच्चे दूसरों के मुकाबले प्रदर्शन में पीछे रहे। ऐसे बच्चों में लड़कियों में भी यौवन अवस्था समय से पहले शुरू हो गई। 
 

Related News