22 NOVFRIDAY2024 7:27:38 AM
Nari

Zesty Orange Decor: क्या आप करना चाहेंगे ट्राई?

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 28 Sep, 2021 06:14 PM
Zesty Orange Decor: क्या आप करना चाहेंगे ट्राई?

संतरी (Orange) कलर से प्यार है घर में इसका इस्तेमाल करने से डरते हैं? नारंगी एक कंटेंपरेरी (contemporary), मज़ेदार और गर्म (Warm) रंग है लेकिन इससे घर सजाने में मुश्किल हो सकती है। हालांकि जरूरी नहीं कि आप डैकोरेशन के लिए भड़कीले ऑरेंज कलर का ही इस्तेमाल करें। आप टौप्स, बेज और न्यूटर्ल ऑरेंज कलर से भी होम डैकोरेशन कर सकते हैं।

PunjabKesari

वास्तु के अनुसार, घर में संतरी रंग करवाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है। ऑरेंज कलर के शेड्स सब्जेक्टिव होते हैं जैसे बोल्ड नारंगी रंग वॉर्म और आरामदायक महसूस करवाते हैं जबकि हल्के नारंगी रंग रोमांटिक लुक देते हैं। ऐसे में सजावट के लिए नारंगी रंग के रंगों का इस्तेमाल करना मजेदार हो सकता है।

PunjabKesari

वहीं, आप सिर्फ दीवार ही नहीं बल्कि नारंगी रंग के सामान जैसे वॉल पेंटिंग, फूलदान, खिड़की के पर्दे, तकिए के कवर, मोमबत्ती या नारंगी पट्टियों के साथ मैट के जरिए संतरी रंग से सावट कर सकते हैं।

PunjabKesari

यहां हम आपको Zesty Orange Decor के कुछ आइडियाज देंगे, जिससे आप सजावट के लिए इंस्पिरेशन ले सकते हैं। चलिए देखते हैं संतरी रंग को कैसे बनाएं अपने घर की हिस्सा।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News