इन दिनों एक्ट्रेस युविका चौधरी चर्चा में बनीं हुई है। हाल ही में उन्होंने अपने एक व्लाॅग में जातिसूचक टिप्पणी की थी जो उन्हें भारी पड़ गई। सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी की लगातार मांग की जा रही है। मामले को बढ़ता देख युविका ने लोगों से माफी भी मांगी थी। वहीं अब युविका ने एक वीडियो शेयर कर हाथ जोड़कर दोबारा माफी मांगी है और अपनी सफाई दी है।
युविका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह कह रही है, सबसे पहले तो मैं आप लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगना चाहती हूं। मैंने वो शब्द अनजाने में बोला। मुझे उसका मतलब बिल्कुल भी नहीं पता था। अनजाने में हुई इस गलती को प्लीज आप माफ कर दें।'
पत्नी के सपोर्ट में आए प्रिंस नरूला
वहीं युविका के सपोर्ट में उनके पति प्रिंस नरूला भी उतर आए हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर माफी मांगी है। प्रिंस ने कहा, 'यह स्टोरी उन लोगों से माफी मांगने के लिए जिन्हें उस शब्द से ठेस पहुंची है। जो शब्द युविका ने व्लाॅग में इस्तेमाल किया था। मैं सच बताना चाहूंगा कि हम में से किसी को भी उस शब्द का मतलब नहीं पता था। जब आपके मैसेज आए तो हमने गूगल किया। फिर हमें बहुत बुरा लगा।'
प्रिंस ने आगे कहा, 'साथ ही युविका ने उसे एडिट कर दिया था। उम्मीद करता हूं कि आप समझोगे कि कुछ भी जानबूझ कर नहीं किया गया। हम उसे शब्द का मतलब पता नहीं था क्योंकि मैं भी वहां था, जुनैद भी था अगर गलती युविका की है तो मेरी भी है क्योंकि हम दोनों को उसका मतलब नहीं पता था। इसलिए हम दोनों आपकी माफी के हकदार हैं। हम वो लोगक हैं जो कास्ट पर विश्वास करते हैं। मैं हेटर्स को ये बात कहना चाहूंगा कि जिने एक मौका चाहिए होता है कि कुछ ऐसा इनके मुंह से निकले ताकि वो ट्रोल कर पाएं।'
हम वीडियो को एडिट कर देते- प्रिंस
एक्टर ने आगे कहा, 'आप अपने घरवालों के भी इस जगह पर रखकर सोचें। हमने जानबूझ के नहीं किया। हमें अगर पता होता तो हम वीडियो को एडिट कर देते डालते ही नहीं या फिर मैं युवी को रोक देता।'
बता दें युविका ने हाल ही में एक व्लाॅग बनाया था। जिसमें वह कह रही थी, 'जब भी मैं व्लाॅग बनाती हूं तो क्यों हमेशा मैं भं*** की तरह खड़ी हो जाती हूं। मुझे इतना समय मिलता ही नहीं है कि मैं खुद को ढंग से दिखा सकूं।' उनका यह शब्द कहना लोगों को पसंद नहीं आया। दलित समुदाय के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था।