31 JANSATURDAY2026 11:13:57 PM
Nari

21 साल की उम्र में बनीं IAS, आस्था सिंह की खूबसूरती और स्टाइल ने भी लोगों का दिल जीता

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 03 Jun, 2025 05:33 PM
21 साल की उम्र में बनीं IAS, आस्था सिंह की खूबसूरती और स्टाइल ने भी लोगों का दिल जीता

नारी डेस्क: आस्था सिंह एक ऐसा नाम बन चुकी हैं, जो आज लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं। सिर्फ 21 साल की उम्र में आस्था ने UPSC सिविल सर्विस परीक्षा पास कर ली और ऑल इंडिया रैंक 61 हासिल की। खास बात यह है कि उन्होंने ये मुकाम बिना किसी कोचिंग के हासिल किया। पढ़ाई में तेज होने के साथ-साथ आस्था खूबसूरती और फैशन के मामले में भी किसी से कम नहीं हैं।

आस्था सिंह ना सिर्फ बुद्धिमान हैं, बल्कि उनका पहनावा और अंदाज भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। उनका हर लुक ग्रेस और स्टाइल का परफेक्ट मेल होता है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से पढ़ाई करने वाली आस्था सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में रहती हैं।

हर आउटफिट में दिखती हैं एलिगेंट और ग्रेसफुल

मैक्सी ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज

एक फोटो में आस्था वाइट कलर की बॉडी फिटेड मैक्सी ड्रेस में नजर आईं। ड्रेस की डीप वी नेकलाइन और स्ट्रैप स्टाइल स्लीव्स ने उनके लुक को और ट्रेंडी बना दिया। नीचे से ड्रेस फ्लोई थी, जो उनके लुक को और क्लासी बना रही थी। साथ में उन्होंने मैचिंग फुटवियर पहनकर लुक को पूरा किया।

PunjabKesari

सिंपल जींस-शर्ट में भी दिखीं कमाल

ब्लैक शर्ट और ब्लू जींस के सिंपल लुक में भी आस्था बहुत एलिगेंट नजर आईं। ब्लैक शर्ट पर लगे गोल बटन और लॉन्ग स्लीव्स ने अटायर को और खास बना दिया। वाइट शेडेड जींस इस लुक के साथ बहुत अच्छे से मैच हो रही थी।

साड़ी में दिखा देसी अंदाज

आस्था ने एक बार वाइट साड़ी के साथ रेड कलर का ब्लाउज पहना। ब्लाउज की राउंड नेकलाइन और साड़ी के गोल्ड बॉर्डर ने पूरे लुक को क्लासिक बना दिया। साड़ी को उन्होंने बहुत ग्रेस के साथ ड्रैप किया, जिससे उनका देसी लुक भी खूब वायरल हुआ।

PunjabKesari

लहंगे में भी दिखा ट्रेडिशनल ग्लैमर

एक दूसरे लुक में आस्था रेड कलर का ब्लाउज और फिरोजी कलर का लहंगा पहने नजर आईं। ब्लाउज पर गोल्डन बेलों की डिजाइन और लहंगे के गोल्डन बॉर्डर ने उन्हें रॉयल लुक दिया। इस लुक में वो बिल्कुल किसी शादी या फेस्टिवल के लिए तैयार लग रही थीं।

स्ट्रैपलेस ड्रेस में दिखीं फैशनेबल

ब्राउन और ब्लैक फ्लोरल प्रिंट वाली स्ट्रैपलेस ड्रेस में आस्था का स्टाइलिश अवतार देखने को मिला। ड्रेस ऊपर से फिटेड और नीचे से फ्लेयर्ड थी। इस लुक में उन्होंने ऊपर वाइट लॉन्ग शर्ट भी कैरी की, जिससे उनका पूरा अटायर और भी क्लासी लगने लगा।

PunjabKesari

सादगी से भी जीतीं लोगों का दिल

फैशन के साथ-साथ आस्था का सादगी भरा लुक भी सबको पसंद आता है। एक फोटो में उन्होंने सिंपल ट्राउजर, टॉप और वाइट श्रृग पहना हुआ था। नो-मेकअप लुक में भी उनकी स्माइल और आत्मविश्वास ही उनकी असली खूबसूरती दिखा रहे थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं आस्था की तस्वीरें

IAS बनने के बाद से ही आस्था की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। एक तरफ UPSC की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स उन्हें पढ़ाई के लिए फॉलो कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ उनका फैशन और लुक भी लोगों को खासा इंप्रेस कर रहा है।

PunjabKesari
 
आस्था सिंह आज के युवाओं के लिए ब्यूटी विद ब्रेन का शानदार उदाहरण हैं। उनकी सफलता, मेहनत, आत्मविश्वास और सादगी सभी को प्रेरणा देती है। उन्होंने ये साबित कर दिया है कि अगर लगन हो तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है — चाहे वो UPSC हो या खुद को ग्रेसफुल तरीके से पेश करना।  

Related News