11 JANSUNDAY2026 10:44:59 PM
Nari

अंधविश्वास का अंजाम मौत! भूत उतारने के नाम पर इतना पीटा की जान ही चली गई, वीडियो वायरल

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 08 Jul, 2025 05:39 PM
अंधविश्वास का अंजाम मौत! भूत उतारने के नाम पर इतना पीटा की जान ही चली गई, वीडियो वायरल

नारी डेस्क: दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शिवमोग्गा जिले के भद्रावती तालुक के जम्बरगट्टे गांव में अंधविश्वास की भेंट चढ़कर एक महिला की निर्मम पिटाई कर उसकी हत्या कर दी गई। स्थानीय हलेहोन्नूर पुलिस स्टेशन को घटना की सूचना मिली और तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी महिला आशा को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। पीड़िता का नाम गीथम्मा, उम्र लगभग 53 वर्ष और आरोपी का नाम आशा, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है

सुनियोजित पिटाई का दर्दनाक सिलसिला

आरोपी महिला आशा ने गांव में अफवाह फैला दी कि देवी चौदम्मा देवी गीथम्मा के घर आई हैं और उसमें भूत-प्रेत का साया है। गीथम्मा के परिवार वालों ने इस बात पर भरोसा किया और उसे आशा के पास ले गए। उन्होंने कहा, “भूत-प्रेत भगाओ।” इसके बाद आशा ने रविवार रात लगभग 9 बजे से सोमवार तड़के 3 बजे तक गीथम्मा को बेंत से पीटा।

PunjabKesari

अस्पताल में भर्तीगी और मौत

आरोपी आशा ने आश्वासन दिया कि अब गीथम्मा से भूत-प्रेत का साया निकल गया है और वह पूरी तरह ठीक हो चुकी है। परंतु पिटाई से गीथम्मा की हालत बिगड़ गई। उसके परिवार ने उसे होलेहोन्नूर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन 7 जुलाई की रात करीब 1:30 बजे उसकी मौत हो गई। गीथम्मा के तीन बच्चे हैं जो अब अनाथ हो गए हैं।

ये भी पढ़े: रील बनाने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेटा 12 साल का लड़का, वीडियो देख कांपी ओडिशा पुलिस

इस घटना से एक बार फिर गंभीर सवाल उठते हैं – जब लोग अंधविश्वास में फंसकर दूसरों की जान ले सकते हैं, तो क्या हम अज्ञानता से सुरक्षित हैं? पुलिस ने आरोपी आशा को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। अब न्याय व्यवस्था आगे बढ़ेगी और दोषी को सजा दिलाई जाएगी।
 

Related News