22 NOVFRIDAY2024 1:36:32 PM
Nari

Kamarbandh Designs: भारतीय दुल्हनें कमर पर क्यों पहनती हैं तगड़ी या कमरबंद?

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 21 Jan, 2021 02:23 PM
Kamarbandh Designs: भारतीय दुल्हनें कमर पर क्यों पहनती हैं तगड़ी या कमरबंद?

आजकल लड़कियों में साड़ी, लहंग, यहां तक कि इंडो-वैस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी कमरबंध पहनने का ट्रैंड देखने को मिल रहा है। कमरबंध, जिसे तगड़ी, कनकती और कई नामों से जाना जाता है भारतीय दुल्हनों की खास पहचान है। पहले जहां सिर्फ साउथ इंडियन दुल्हन की इसे कैरी करती थी वहीं आजकल यह हर किसी की पसंद बने हुए हैं।

PunjabKesari

भारतीय दुल्हनें क्यों पहनती हैं कमरबंद?

मान्यता है कि कमरबंद वैवाहिक जीवन में सुख-शांति के लिए पहना जाता है, साथ ही यह वैवाहिक प्रतीक भी है। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि सोने से बने कमरबंध गर्भ से संबंधित रोगों से वैवाहित स्त्रियों की रक्षा करता है।

PunjabKesari

अगर आप भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं तो यहां हम आपको कमरबंध के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स दिखाएंगे। इन्हें आप अपनी कम्फर्ट व लहंगे, साड़ी के साथ मैच करके वियर कर सकती हैं।

PunjabKesari

चलिए आपको दिखाते हैं कमरबंध के कुछ लेटेस्ट डिजाइन्स...

PunjabKesari

टेंपल स्टाइल कमरबंध

PunjabKesari

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की तरह साड़ी के साथ ट्राई करें कमरबंध

PunjabKesari

चैन स्टाइल फ्लावर कमरबंध

PunjabKesari

मेहंदी, हल्दी या संगीत सेरेमनी के लिए आप फूलों से बना कमरबंध चुन सकती हैं।

PunjabKesari

मल्टीलेयर्ड चैन स्टाइल कमरबंध

PunjabKesari

गोटा-पट्टी कमरबंध डिजाइन, जिसे आप साड़ी और लहंगे दोनों के साथ ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

हैवी स्टोन वर्क कमरबंध डिजाइन्स

PunjabKesari

Related News