18 APRTHURSDAY2024 1:30:16 AM
Nari

आखिर क्यों हो जाता है किसी से प्यार, नहीं जानते होंगे आप

  • Updated: 12 Oct, 2017 06:10 PM
आखिर क्यों हो जाता है किसी से प्यार, नहीं जानते होंगे आप

किसी से प्यार होने के बाद कुछ समय बाद हर कोई सोचता है कि आखिर आपको प्यार क्यों हुआ। दरअसल जब आप किसी के प्यार में पड़ते है तो असल में आपकी उसकी शक्ल, पर्सनेलटी और लुक को देख कर प्यार कर बैठते है। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों आप किसी के प्यार में इतनी जल्दी पड़ जाते है।
 

1. ब्रेन में केमिकल प्रोसेस 
दरअसल प्यार में केमिकल प्रोसेस होने के कारण आप अपनी इच्छाओं के चलते किसी की तरफ अटरेक्ट हो जाते है। हाल ही में हुी एक रिसर्च में इस बात को साबित किया गया है कि प्यार का होना असल में ब्रेन केमिकल प्रोसेस होता है।

PunjabKesari

2. आपका नेचर
हर कोई अपने पार्टनर को लेकर कुछ न कुछ तो जरूर सोचता है। ऐसे में जब आपको किसी में उस तरह के गुण दिखाई देते है तो आपको उनसे प्यार हो जाता है।

PunjabKesari

3. प्यार को अच्छा समझना
अक्सर वो लोग ही किसी से प्यार कर पाते है जो लोग इसे अच्छा समझते है। इसके अलावा किसी अच्छी पर्सनेलटी वाले को देखकर भी आप उसकी तरफ अटरेक्ट हो जाते है।

PunjabKesari

4. प्यार से सीखना
प्यार करने पर आप में बहुत से बदलाव आते है। प्यार आपको परेशानियों से लड़ने के साथ जिंदगी को दूसरा मौका देने का मतलब भी सीखाता है। प्यार में पड़ा इंसान अपने साथ-साथ दूसरों के बारे में भी सोचने लग जाता है।

PunjabKesari

5. आपकी इच्छा
प्यार करने की इच्छी रखने वाले या सोचने वाले लोग जल्द ही किसी के प्यार में पड़ जाते है। ऐसे लोगों को जिंदगी में प्यार का इंतजार हमेशा ही रहता है।

PunjabKesari

6. ऑपोजिट अट्रैक्शन
दरअसल आपका ब्रेन हमेशा उन चीजों की तरफ ज्यादा भागता है जो आप करना नहीं चाहते है। इसलिए शायद इससे दूर भागने वालों को प्यार जल्दी हो जाता है। साइंस की भाषा में आप इसे ऑपोजिट अट्रैक्शन भी कह सकते है।

PunjabKesari

Related News