23 DECMONDAY2024 6:40:35 AM
Nari

Viral Video: जब Kangana का फूटा था रणबीर- आलिया पर गुस्सा, -'इस उम्र में मेरी मां!'

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 03 Sep, 2023 10:49 AM
Viral Video: जब  Kangana का फूटा था रणबीर- आलिया पर गुस्सा, -'इस उम्र में मेरी मां!'

पंगा क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनौत हर समय अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्खियों में रहती है। अब उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने रणबीर- आलिया पर निशाना साधते हुए बयान दिया था। कंगना ने मीडिया से बातचीत करते हुए रणबीर कपूर पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि, 'बॉलीवुड में लोग रणबीर और आलिया को यंग कहते हैं। रणबीर 37 साल का है और उसे इस जेनरेशन का यंग एक्टर कहा जाता है। वहीं आलिया अभी 27 साल की हुईं है। इस उम्र में उनकी मां के तीन बच्चे थे। ये बिल्कुल गलत है...वो बच्चे नहीं हैं।'

देश की मुद्दों पर नहीं है इनके पास राय- कंगना रनौत

एक्ट्रेस यहीं नहीं रुकी, उन्होंने आगे कहा  'हम आपसे आपकी सेक्स लाइफ के बारे में बात करें तो ठीक है। इंस्टाग्राम पर तस्वीरें डालते हैं और कन्फर्म करते हैं कि कौन किसके साथ क्या कर रहा है। लेकिन जब देश की बात करें तो कहते हैं ये मेरी पर्सनल च्वाइस है।'

PunjabKesari

बता दें इससे पहले भी कंगना ने रणबीर पर वार करते हुए कहा था कि उनके घर में बिजली और पानी आता है तो वो पॉलिटिक्स पर क्यों बात करें? कंगना ने बिफरते हुए कहा, "इस देश की वजह से आपका घर है। ये देशवासियों का ही पैसा है जिससे आप मर्सिडीज़ में घूमते हैं। आप ऐसे कैसे बात कर सकते हैं?"  

PunjabKesari

जिसपर आलिया ने जबाव दिया था कि , ''मेरे पास कंगना की तरह बेबाक बात करने की कला नहीं है,और मैं उनके इस बेबाक अंदाज का काफी सम्मान करती हूं। लेकिन मुझे लगता है कि कंगना का कहना बिल्कुल सही है, हम लोग कई बार ऐसे मामलों पर बोलने से बचते हैं...क्योंकि हम नहीं चाहते कि क्यों खामखा बोलना.. मेरे पापा हमेशा कहते हैं कि दुनिया में सबके इतने विचार हैं कि अगर आप अपनी राय सबके सामने नहीं रखोगे तो भी ये दुनिया यूं ही चलती रहेगी।'
 

Related News