23 DECMONDAY2024 6:40:48 AM
Nari

Street style: गर्मियों में ट्राई करें स्नीकर कॉम्बो ड्रैस, कम्फर्ट के साथ मिलेगा कूल लुक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 12 Jul, 2021 04:54 PM
Street style: गर्मियों में ट्राई करें स्नीकर कॉम्बो ड्रैस, कम्फर्ट के साथ मिलेगा कूल लुक

हर लड़की चाहती है कि वो गर्मियों में स्टाइलिश दिखे लेकिन इस मौसम में आने वाला पसीना सारे सपनों पर पानी फेर देता है। वहीं,, स्टाइलिश दिखने के लिए लड़कियां कई बार कुछ ऐसा पहन लेती हैं, जिससे वो पूरा दिन असहज महसूस करती हैं। वहीं, गर्मियों में पहनी गई हाई हील्स पैरों को दर्द देती है वो अलग। ऐसे में आप गर्मियों में कूल व स्टाइलिश लुक के लिए स्नीकर और ड्रेस स्ट्रीट स्टाइल लुक अपना सकती हैं।

PunjabKesari

अब आप सोच रही होंगे कि शार्ट या वन पीस ड्रैस के साथ स्नीकर्स का कॉम्बो कैसा लगेगा। परेशान ना हो क्योंकि यहां हम आपको कुछ आइडियाज दिखाने वाले हैं, जिनसे आप अपने लिए आइडिया ले सकती हैं।

PunjabKesari

तो आप भी इस स्नीकर कॉम्बो ड्रैस पर करीब से नजर डालें और इस गर्मी में इस फैशन को अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बनाएं।

PunjabKesari

Miu Miu 2020 क्रूज शो के बाहर सफेद हाई टॉप के साथ फ्लोरल मिनी ड्रेस में Rebecca Longendyke।

PunjabKesari

रियलाइज़ेशन पार ड्रेस और एडिडास स्नीकर्स में एमिली राताजकोव्स्की।

PunjabKesari

ब्लैक वन पूस ड्रैस के साथ ब्लू स्नीकर्स में कार्लोटा ओड्डी।

PunjabKesari

चियारा टोटीरे (Chiara Totire) की तरह आप भी ट्राई करें वन पीस ड्रैस के साथ मैचिंग स्नीकर्स।

PunjabKesari

वेरोनिका हीलब्रूनर (Veronika Heilbrunner) का कूल समर स्ट्रीट फैशन भी गर्ल्स के लिए बेस्ट है।

PunjabKesari

गर्मियों में स्टाइलिश लुक चाहिए तो ब्लैंका मिरो (Blanca Miró) से लें आइडिया।

PunjabKesari

एम्बर वैलेटा (Amber Valletta) की तरह स्नीकर्स कॉम्बो ड्रैस में आप भी बोल्ड लुक पा सकती हैं।

PunjabKesari

कूल के साथ स्टाइलिश लुक चाहिए तो आप मार्था हंट (Martha Hunt) से भी इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

PunjabKesari

केट बोसवर्थ (Kate Bosworth) का फैशन भी गर्मियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

Related News