21 NOVTHURSDAY2024 11:33:46 PM
Nari

Decor Trend: बैंबू डैकोरेशन से दें घर को इको-फ्रेंडली लुक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 28 Jul, 2021 03:18 PM
Decor Trend: बैंबू डैकोरेशन से दें घर को इको-फ्रेंडली लुक

बैंबू प्लांट ना सिर्फ घर की शोभा बढ़ाता है बल्कि वास्तु के अनुसार, इससे घर में सुख-शांति भी आती है। वहीं, आजकल लोगों में बांस से बने फर्नीचर, एक्सेसरीज और सजावट का क्रेज भी खूब देखने को मिल रहा है। बांस से बनी चीजें ना सिर्फ इको-फ्रेंडली होती है बल्कि इससे घर को डिफरेंट लुक मिलता है। वहीं, बांस से बनी चीजें पर्यावरण को नुकसान भी नहीं पहुंचाती हैं।

PunjabKesari

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इको-फ्रेंडली बैंबू को अपनी डैकोरेशन का हिस्सा बना सकते हैं।

PunjabKesari

बांस का बेड ना सिर्फ दिखने में खूबसूरत होता है बल्कि यह लंबे समय तक भी चलता है।

PunjabKesari

प्रवेश द्वार पर मेहमानों के स्वागत के लिए आप इस तरह बैंबू को डैकोरेट कर सकते हैं।

PunjabKesari

आप दीवार डिवाइडर के लिए बांस का उपयोग कर सकते हैं।

PunjabKesari

इंटीरियर में थीम जोड़ने के लिए बांस से बना एक लटकन लैंप एक अच्छा तरीका है।

PunjabKesari

एक अलग डाइनिंग माहौल के लिए  बांस डाइनिंग टेबल सेट का प्रयोग करें।

PunjabKesari

घर के लिए बांस रैक चुनें जो एक ही स्थान पर जूते, कपड़े या तौलिये रखने के काम आएगा।

PunjabKesari

बांस बाथरूम डिजाइन भी आपके इको-फ्रेंडली घर के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

PunjabKesari

अगर आप बांस का बेड नहीं लगाना चाहते तो बिस्तर के पीछे बांस हेडबोर्ड बनाकर लगा सकते हैं।

PunjabKesari

प्लांट या घर की दूसरी चीजों को शो करने के लिए आप बैंबू का इस तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News