घर सजाने की बात आती है तो लोग महंगे शोपीस लेने पहुंच जाते हैं जबकि घर में ही ऐसी कई वेस्ट चीजें पड़ी है, जिन्हें अपसाइक्लिंग करके घर की सजावट के लिए यूज किया जा सकता है। रीसाइक्लिंग की प्रक्रिया न केवल पर्यावरण के लिए अच्छी है बल्कि यह आपको बहुत अधिक खर्च किए बिना, घर की सजावट में भी मदद करती है। ऐसे में अगर आप भी अगर का मेकओवर करने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ आइडियाज दिखाएंगे, जिनसे आप भी अपने लिए आइडियाज ले सकते हैं।
चलिए आपको दिखाते हैं घर की बेकार पड़ी चीजों को कैसे करें डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल।
पुराने टायर का इस्तेमाल भी आप घर की सजावट के लिए कर सकते हैं। इसके लिए बस जरूरत है काले रंग का एक कोट और एक कांच का टॉप, और वोइला की।
पुरानी साइकिल को फेंकने का दिल नहीं कर रहा तो आप इससे प्लांटर स्टैंड बना सकते हैं।
पुराने टोकरों को फेंकने की बजाए आप उनसे शानदार कॉफी टेबल बना सकते हैं।
घर में सीढ़ी बेकार पड़ी है तो उसे क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल करें।
कुर्सियां किसी भी सजावट में फिट हो सकती हैं। ऐसे में आप इन्हें प्लांट लगाने के लिए यूज कर सकते हैं।
पुराने कांच के जार को भी आप क्रिएटिव तरीके से घर की सजावट का हिस्सा बना सकते हैं।
पुराने सूटकेस को वॉल शेल्फ बनाने के लिए इस्तेमाल करें।
बल्ब खराब हो जाए तो उससे भी दिखाएं क्रिएटिविटी।