19 APRFRIDAY2024 2:56:08 PM
Nari

Trend Alert: बेकार समझ फेंके नहीं, यूं इस्तेमाल करें पुराना सामान

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 01 Oct, 2021 03:56 PM
Trend Alert: बेकार समझ फेंके नहीं, यूं इस्तेमाल करें पुराना सामान

घर सजाने की बात आती है तो लोग महंगे शोपीस लेने पहुंच जाते हैं जबकि घर में ही ऐसी कई वेस्ट चीजें पड़ी है, जिन्हें अपसाइक्लिंग करके घर की सजावट के लिए यूज किया जा सकता है। रीसाइक्लिंग की प्रक्रिया न केवल पर्यावरण के लिए अच्छी है बल्कि यह आपको बहुत अधिक खर्च किए बिना, घर की सजावट में भी मदद करती है। ऐसे में अगर आप भी अगर का मेकओवर करने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ आइडियाज दिखाएंगे, जिनसे आप भी अपने लिए आइडियाज ले सकते हैं।

PunjabKesari

चलिए आपको दिखाते हैं घर की बेकार पड़ी चीजों को कैसे करें डैकोरेशन के लिए इस्तेमाल।

PunjabKesari

पुराने टायर का इस्तेमाल भी आप घर की सजावट के लिए कर सकते हैं। इसके लिए बस जरूरत है काले रंग का एक कोट और एक कांच का टॉप, और वोइला की।

PunjabKesari

पुरानी साइकिल को फेंकने का दिल नहीं कर रहा तो आप इससे प्लांटर स्टैंड बना सकते हैं।

PunjabKesari

पुराने टोकरों को फेंकने की बजाए आप उनसे शानदार कॉफी टेबल बना सकते हैं।

PunjabKesari

घर में सीढ़ी बेकार पड़ी है तो उसे क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

कुर्सियां किसी भी सजावट में फिट हो सकती हैं। ऐसे में आप इन्हें प्लांट लगाने के लिए यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

पुराने कांच के जार को भी आप क्रिएटिव तरीके से घर की सजावट का हिस्सा बना सकते हैं।

PunjabKesari

पुराने सूटकेस को वॉल शेल्फ बनाने के लिए इस्तेमाल करें।

PunjabKesari

बल्ब खराब हो जाए तो उससे भी दिखाएं क्रिएटिविटी।

PunjabKesari

Related News