26 DECTHURSDAY2024 3:20:54 PM
Nari

साड़ी में दिखना है स्टाइलिश? एक्ट्रेस माहिरा शर्मा के लुक से लें आइडिया!

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 25 Nov, 2024 06:14 PM
साड़ी में दिखना है स्टाइलिश? एक्ट्रेस माहिरा शर्मा के लुक से लें आइडिया!

नारी डेस्क: टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा अपने म्यूजिक वीडियोज और सोशल मीडिया अपीयरेंस को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 13 में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस माहिरा शर्मा आज अपना 27 वां बर्थडे मना रही हैं। वैसे तो माहिरा का नाम चर्चित नामों में से एक रहा हैं, लेकिन बिग बॉस 13 में एंट्री ने उन्हें हर तरफ से पॉपुलर बना दिया है। इसी दौरान महिरा अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए भी खुब चर्चा में आई थी।माहिरा अपनी ग्लैमरस फोटो और वीडियोज से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।महिरा शर्मा का फैशन सेंस शुरू से ही कमाल रहा है, वह हमेशा अपनी लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। आइए, देखते हैं माहिरा के कुछ खूबसूरत साड़ी लुक्स, जो आप भी इस वेडिंग सीजन ट्राई कर सकती हैं।

ब्लैक येलो साटन साड़ी लुक

स्टाइलिश लुक के लिए इस तरह की साटन साड़ी ब्लैक ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं, एक्ट्रेस ने येलो कलर की साटन साड़ी नेक ब्लाउज के साथ वियर की है। वहीं इस साड़ी में जहां एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं तो वहीं आप इस तरह की साड़ी में खूबसूरत नजर आएगी।

PunjabKesari

थाई हाई स्लिट साड़ी लुक

माहिरा ब्लैक कलर की सीक्वेंस वाली थाई हाई स्लिट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है। उन्होंने इसके साथ बैकलेस, स्लीवलेस सेक्सी डिजाइनर ब्लाउज कैरी किया है। एक्ट्रेस ने इस दौरान मैचिंग की ब्लैक शेड के ही हाई हील्स कैरी की है। माहिरा ने अपने इस लुक को न्यूड शाइनी मेकअप से कंप्लीट किया है। उन्होंने इसके बाद बालों की लो पोनीटेल बनाई है।आप भी चाहें तो ऐसा कॉकटेल लुक कैरी कर सकती हैं।

PunjabKesari

रॉयल ब्लू साड़ी मे रॉयल लुक

इस तरह की नेट साड़ी आप किसी इवेंट या किसी दोस्त की शादी में मौएक पर पहन सकती हैं। वहीं इस साड़ी को किस तरह स्टाइल करना है इसके लिए आप एक्ट्रेस माहिर शर्मा के लोक से आइडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस इस साड़ी के साथ कंटेम्पररी केप ब्लाउज वियर किया हैं और इसमें एक्ट्रेस काफी हॉट नजर आ रही हैं। माहिरा इस लुक में काफी अलग और फैशनेबल लग रही थीं। आप भी ऐसा ब्राइडमेड्स लुक कैरी कर सकती हैं।

PunjabKesari

गोल्डन सिल्क साड़ी

माहिरा शर्मा गोल्डन सिल्क साड़ी पहने हुए देखा जा सकता है। सिंपल अंदाज में भी वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। माहिरा गोल्डन सिल्क साड़ी में बेहद रॉयल और क्लासी लग रही थीं। उनका ये लुक किसी भी शादी के लिए बेस्ट है। माहिरा ने इस लुक को काफी अच्छे से स्टाइल भी किया, मिनिमल ज्वैलरी के साथ, कमर पर कमरबंद और ट्रेंडी हेयरस्टाइल के साथ कैरी किया।

PunjabKesari

फ्लोरल साड़ी लुक

माहिरा शर्मा ने डीप नेक ब्लाउज के साथ फ्लोरल साड़ी कैरी की है। माहिरा ने साड़ी में अपना गॉर्जियस लुक खुले कर्ली बाल, न्यूड मेकअप और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ पूरा किया है। माहिरा का यह फ्लोरल साड़ी लुक आप भी कैरी कर सकती हैं।

PunjabKesari

माहिरा के इन साड़ी लुक्स को इस वेडिंग सीजन जरूर ट्राई करें।






 

Related News