06 JANMONDAY2025 4:07:09 PM
Nari

Vivian Dsena की पत्नी नूरन एली ने की चाहत पांडे की तारीफ, उन्हें कहा 'Madhubala 2'

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 04 Jan, 2025 02:29 PM
Vivian Dsena की पत्नी नूरन एली ने की चाहत पांडे की तारीफ, उन्हें कहा 'Madhubala 2'

नारी डेस्क: बिग बॉस 18 में शुरुआत से ही घरवालों के बीच में लड़ाई और झगड़े देखने को मिलते आ रहे हैं। हालांकि पिछले दो दिन से घरवालों के बीच में काफी शांति है। ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि इस वक्त बिग बॉस 18 में फैमिली वीक चल रहा है। घरवालों के फैमिली मेंबर्स उनसे मिलने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में घर का माहौल काफी खुशनुमा दिखाई दे रहा है। इसकी एक झलक लेटेस्ट प्रोमो में भी देखने को मिली है। वही विवियन डीसेना की पत्नी नूरन एली भी अपनी बेटी लायन के साथ घर में नज़र आएंगी। उन्होंने आते ही विवियन डीसेना को गले लगा लिया। 'बिग बॉस 18' से जुड़ा प्रोमो वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नूरन अली, अविनाश मिश्रा की पोल खोलते नजर आए।इसी बीच, एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें नौरन एली चाहत की सुंदरता और उनके खेल की प्रशंसा कर रही हैं।

नूरन एली ने की चाहत पांडे की तारीफ

चाहत के साथ इंटरएक्शन में विवियन की पत्नी नूरन चाहत को बताती हैं कि "बाहर विवियन के फैंस उनकी जोड़ी को बहुत पसंद कर रहे हैं। अगर वह अपनी व्यक्तिगत राय की बात करें, तो उन्हें चाहत बहुत पसंद हैं और पूरे घर में विवियन के बाद वह उन्हें सबसे अच्छी लगती हैं"। नूरन ने चाहत को "मधुबाला 2" भी कह दिया और वही विवियन के साथ बातचीत में नौरन एली कहती हैं कि "चाहत बहुत इंटेलिजेंट हैं और दिल की साफ है तो उन्हें उसकी इज्जत करनी चाहिए"।

PunjabKesari

फैंस के कमेंट्स

फैंस को नौरन का चाहत के लिए सॉफ्ट कॉर्नर बहुत पसंद आ रहा है। कुछ फैंस ने लिखा, "यह नहीं सोचा था," तो एक यूजर ने लिखा, "क्या हम मधुबाला 2 में विवियन-चाहत की जोड़ी देख सकते हैं?" तो किसी ने नूरन की तारीफ करते हुए लिखा, "विवियन की पत्नी काफ़ी स्वीट हैं।

PunjabKesari

चाहत पांडे की मम्मी ने लगाई अविनाश मिश्रा की क्लास

बिग बॉस 18 की शुरुआत में चाहत पांडे ने अविनाश मिश्रा के ऊपर पानी फेंक दिया था। इसके बाद अविनाश मिश्रा ने कहा था कि चाहत उन्हें बगैर शर्ट देखना चाहती हैं। यहां तक कि कई बार चाहत पांडे के कैरेक्टर पर भी उंगली उठाई। इस बात को लेकर चाहत पांडे की मम्मी ने उन्हें आड़े हाथों लिया। साथ ही चाहत को अरफीन खान के साथ रोमांटिक तौर पर जोड़ने के लिए ईशा सिंह की क्लास ली। लेकिन इन चीजों के बाद से ही चाहत पांडे की मम्मी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

करीब है बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले

अब जब फैमिली वीक खत्म हो चुका है, तो कंटेस्टेंट्स ग्रैंड फिनाले की तैयारियों में जुटे हैं। जिनके परिवार ने उनका सपोर्ट किया है, उनके मन में उत्साह और आत्मविश्वास काफी बढ़ चुका है। फैमिली वीक के बाद अब यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि कौन अपने परिवार और दर्शकों के प्यार और समर्थन को जीतकर बिग बॉस 18 का विनर बनता है

Related News