16 APRWEDNESDAY2025 11:14:29 AM
Nari

'वायरल भाभी' Hema Sharma ने Vivian Dsena पर लगाए आरोप, कपल को लेकर कही ये बड़ी बात

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 03 Mar, 2025 03:51 PM
'वायरल भाभी' Hema Sharma ने Vivian Dsena पर लगाए आरोप, कपल को लेकर कही ये बड़ी बात

नारी डेस्क: हाल ही में बिग बॉस 18 का खिताब करणवीर मेहरा के नाम गया, और इस जीत से उनके फैंस खुश थे। लेकिन विवियन डीसेना के फैंस और उन्हें सपोर्ट करने वाले लोग इस पर खुश नहीं थे। उन्हें यह परिणाम बेहद दुखद लगा। हालांकि, अब विवियन को सपोर्ट करने वाली उनकी को-कंटेस्टेंट हेमा शर्मा ने उनके और उनकी पत्नी नौरान अली की पोल खोलकर सबको हैरान कर दिया है।

विवियन डीसेना से क्यों खफा हैं हेमा शर्मा?

हेमा शर्मा, जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं, हाल ही में मुंबई के एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते वक्त पैपराजी के कैमरे में कैद हुईं। इस दौरान उन्होंने विवियन डीसेना को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर लोग चौंक गए। हेमा शर्मा ने कहा, "बड़े दुख की बात है, विवियन भाई को मैंने इतना सपोर्ट किया था, लेकिन उनका एक भी मैसेज नहीं आया। यह जानकर मुझे बहुत दुख हुआ। सोचकर भी परेशान हूं।"

PunjabKesari

हेमा शर्मा ने खोली कपल की पोल

हेमा शर्मा ने आगे कहा, "जब उन्हें सपोर्ट की जरूरत थी, तब वो मुझे मैसेज कर रहे थे कि 'हेमा जी, प्लीज एक बाइट बना दीजिए'। उस वक्त मुझे लगा था कि विवियन भाई जीतेंगे और मैंने उन्हें सपोर्ट किया था। लेकिन आज जब मैं उन्हें देखती हूं, तो उनका एक भी मैसेज नहीं आया। इससे मैंने ये सीखा है कि किसी को भी बिना वजह सपोर्ट मत करो, हमेशा अपने लिए खेलो।"

नौरान अली की पोल खुली

हेमा शर्मा ने इन्क्लुड करते हुए नौरान अली की पोल भी खोली। उन्होंने यह इशारा किया कि विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली, विवियन के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर एक्स-कंटेस्टेंट्स से वीडियोज बनवाने की कोशिश कर रही थीं। जबकि सार्वजनिक रूप से ऐसा दिखाया जा रहा था कि विवियन डीसेना का गेम करणवीर मेहरा के मुकाबले ज्यादा पसंद किया जा रहा था। हेमा शर्मा के अनुसार, नौरान अली ने विवियन को जीताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी, और बाद में जब करणवीर मेहरा शो जीत गए, तो नौरान ने विवियन की पार्टी में उन्हें बुलाया ही नहीं।

ये भी पढ़े: Ankita Lokhande फूट-फूटकर क्यों रोई? इमोशनल Video हुआ वायरल

विवियन की पार्टी में इनवाइट न मिलने पर सवाल

हेमा शर्मा ने यह भी बताया कि नौरान अली ने उन सभी एक्स-कंटेस्टेंट्स को विवियन की पार्टी में इनवाइट किया था, जिनके साथ उनकी दोस्ती पर उन्होंने सवाल खड़े किए थे। इसके बावजूद, विवियन को सपोर्ट करने वाली हेमा शर्मा और अन्य लोग उस पार्टी में नहीं थे। यह सब कुछ ऐसे दिखाता है कि नौरान की कोशिश थी कि विवियन को किसी भी हाल में जीताया जाए, लेकिन जब उन्हें अपने मकसद में सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने अपने पुराने रिश्तों को नजरअंदाज कर दिया।

Related News