बाॅलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने बीते 4 जून को फिल्म 'उरी' के डायरेक्टर आदित्य धर संग शादी रचाई। दोनों हिमाचल के मंडी जिले के गोहर गांव में एक-दूसरे को हो गए। कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं यामी भी अपनी शादी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। जिन पर फैंस और सेलेब्स कमेंट कर एक्ट्रेस को शादी की बधाई दे रहे हैं। वहीं एक्टर विक्रांत मैसी से लेकर कंगना रनौत ने यामी की तस्वीरों पर कुछ ऐसे कमेंट किए जिससे विवाद खड़ा हो सकता है।
View this post on Instagram A post shared by Yami Gautam (@yamigautam)
A post shared by Yami Gautam (@yamigautam)
दरअसल, विक्रांत मैसी ने यामी की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए उन्हें राधे मां कह दिया। एक्टर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'राधे मां की तरह पवित्र और शुद्ध।'
एक्टर का यह कमेंट कंगना रनौत को पसंद नहीं आया और उन्होंने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। कंगना ने लिखा, 'विक्रांत मैसी कहां से निकला ये काॅकरोच, लाओ मेरी चप्पल।'
वहीं इससे पहले कंगना ने यामी गौतम की तारीफ करे हुए लिखा था, 'हिमाचली दुल्हन सबसे खूबसूरत है, देवी की तरह दिखती है दिव्य।'
बता दें आदित्य धर ने फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का डायरेक्शन किया था। इस फिल्म में यामी ने भी अहम भूमिका निभाई थी। कहा जा रहा है कि इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर प्यार हुआ। मगर दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को पब्लिक नहीं किया और न ही कभी इस पर बात की।
Subscribe to our email newsletter today to receive updates on the latest news!
लेकिन, अगर आपने गलती से "Block" सिलेक्ट किया था या फिर भविष्य में आप नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो नीचे दिए निर्देशों का पालन करें ।