नारी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपने अभिनय करियर को अलविदा कहने की घोषणा कर दी है। उनके इस फैसले ने उनके फैंस को चौंका दिया है। विक्रांत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि उनकी सिर्फ दो फिल्में रिलीज़ के लिए बची हैं, जिनके बाद वो एक्टिंग छोड़ देंगे और अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे।
बेटे की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता
हाल ही में विक्रांत मैसी ने एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनके 9 महीने के बेटे को लेकर उन्हें सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर धमकियां मिल रही हैं। यह बयान उन्होंने अपनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के प्रमोशन के दौरान दिया। विक्रांत ने कहा,
"लोग मेरे बेटे का नाम लेकर धमकियां दे रहे हैं। मुझे उसकी सुरक्षा की चिंता है। यह देखकर दुख होता है कि हम किस तरह के समाज में जी रहे हैं। लेकिन मुझे डर नहीं लगता। अगर डर लगता, तो हम इस फिल्म को कभी रिलीज़ नहीं कर पाते।"
रिटायरमेंट की वजह
1 दिसंबर को विक्रांत ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। उन्होंने लिखा कि अब वो अपनी जिम्मेदारियों पर फोकस करना चाहते हैं और पति, पिता और बेटे के रूप में अपनी भूमिका निभाने के लिए ज्यादा समय देना चाहते हैं।
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का विवाद और तारीफें
विक्रांत की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट गोधरा कांड और उसके बाद की घटनाओं पर आधारित है। फिल्म ने संवेदनशील मुद्दे उठाने के चलते खूब सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, इसे कई विवादों का सामना करना पड़ा, लेकिन आलोचकों ने फिल्म की जमकर तारीफ की।
इस फिल्म में विक्रांत के साथ राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। द साबरमती रिपोर्ट को 2024 के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में प्रदर्शित किया गया, जहां इसे खूब सराहा गया।
फैंस की प्रतिक्रिया
विक्रांत के इस साहसिक फैसले और बयान को लेकर उनके फैंस ने उनकी सराहना की। सोशल मीडिया पर फैंस ने कहा कि विक्रांत ने परिवार और अपने सिद्धांतों को प्राथमिकता दी है, जो आज के समय में एक साहसिक कदम है।
फिल्म की सफलता
फिल्म को गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित किया गया और इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 22 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
विक्रांत के इस फैसले से जहां उनके फैंस निराश हैं, वहीं उन्होंने उनके परिवार और सुरक्षा को प्राथमिकता देने के फैसले का समर्थन भी किया है।