27 DECFRIDAY2024 12:49:34 AM
Nari

क्लासी से लेकर सेक्सी तक, देखिए साड़ी क्वीन विद्या बालन की हर एक लुक

  • Edited By Sunita Rajput,
  • Updated: 20 Aug, 2020 02:47 PM
क्लासी से लेकर सेक्सी तक, देखिए साड़ी क्वीन विद्या बालन की हर एक लुक

साड़ी का फैशन भारत में सदियों से प्रचलित हैं जिसका ट्रेंड भी एवरग्रीन रहा। माना जाता है कि साड़ी औरत की सुंदरता और भी निखार देती हैं, इसमें कुछ गलत भी नहीं क्योंकि सिंपल सी साड़ी एक औरत को क्लासी से लेकर सेक्सी लुक दे सकती हैं। इसलिए मार्कीट में कॉटन से लेकर कांजीवरम, बनारसी, सिल्क,  जॉर्जेट, नेट जैसी फैब्रिक में साड़ी की हर एक वैरायिटीज मौजूद है जिनकी झलक तो आपको एक्ट्रेस विद्या बालन के वॉर्डरोब में भी मिल जाएगी। 

यूं ही विद्या बालन को साड़ी क्वीन कहा जाता हैं, उनके पास कांजीवरम से लेकर सिल्क साड़ी हर एक साड़ी हैं जो उन्हें क्लासी से लेकर सेक्सी दिखाती है। चलिए आपको भी दिखाते हैं उनकी खूबसूरत साड़ी कलेक्शन...

PunjabKesari

साड़ी को लेकर विद्या बालन की सोच भी बेहद खूबसूरत हैं। अक्सर लोग साड़ी वाली औरत को देखकर धारणा बना लेते हैं कि यह ऐसी होगी, जबकि विद्या बालन का कहना है कि साड़ी वाली महिलाएं ही देश को मंगल तक ले गई है। इसलिए किसी के कपड़ों से किसी को जज करना ठीक नहीं है। 

 

PunjabKesari

पिंक बॉडर ब्लैक साड़ी 

PunjabKesari

कॉटन की प्रिंटेड साड़ी 

PunjabKesari

कॉटन की स्ट्राइप्ड प्रिंटेड साड़ी

PunjabKesari

खादी की पेटिंग वर्क साड़ी 

PunjabKesari

बांधनी बॉडर वाली ब्लैक साड़ी 

PunjabKesari

 पिंक कांजीवरम साड़ी 

PunjabKesari

व्हाइट प्रिंटेड साड़ी 

PunjabKesari

एनीमल प्रिंटेड सिल्क साड़ी 

PunjabKesari

इम्ब्रॉयडर्ड बॉडर वाली सिल्क साड़ी

PunjabKesari

प्रिंटेड व्हाइट साड़ी 

PunjabKesari

चैक्ड प्रिंटेड खादी साड़ी 

PunjabKesari

शियर ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी 
 

Related News