आज से 12 साल पहले मुंबई में हुए आंतकी हमले को जो भी याद करता है उसकी आंखे नम हो जाती हैं। मुंबई में हुए उस आतंकी हमले में न जाने कितने ही बेकसूर लोगों ने अपनी जान गवां दी लेकिन उन्हें आज भी उनके परिवार वाले भूल नहीं पाए हैं। आज भी उस हमले की आवाज कानों में गूंजती हैं तो रूह कांप उठती हैं। वहीं फिल्मी सितारों ने इस दिन शहीदों को याद किया। इस बीच एक्टर विक्की कौशल मुंबई के नरीमन हाउस पहुंचे।
विक्की कौशल ने नरीमन हाउस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। नरीमन हाउस की दीवारों पर आज भी गोलियों के निशान मौजूद है। एक्टर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि विक्की उस जगह पर खड़े होकर गोलियों से छलनी हुई दीवारों को देख रहे हैं। ये तस्वीर शेयर करते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
नरीमन हाउस पर मचाई थी तबाही
आपको बता दें समंदर के रास्ते भारत में घुसे 10 पाकिस्तानी आतंकियों में से अबु आकाश उर्फ बाबर इमरान और नासिर उर्फ उमेर वहां से रात को पैदल चलकर नरीमन हाउस पहुंचे थे। जहां उन्होंने भयंकर तबाही मचाई थी। जिसके निशान आज भी उस जगह की दीवारों पर देखने को मिलेंगे।
मुंबई में 12 साल पहले हुए इस आतंकी हमले की बरसी पर कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी। वहीं एक्टर आशीष चौधरी ने उस हमले में अपनी बहन और जीजा को खो दिया था। उन्होंने इस दिन पर उन्हें याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखा। वह लिखते हैं, 'मेरा कोई भी दिन आपके बिना पूरा नहीं होता मोना...मैं आपको और जीजा जी को हर दिन याद करता हूं। आप बस मुझे हमेशा देखते रहिएगा जैसे मैं आपको आज भी देखता हूं क्योंकि आप मुझे आज भी बहुत हिम्मती बनाती हैं। जैसे पहले हम हर दिन हंसते-खेलते बिताते थे, आप आज भी मेरे साथ हर पल मौजूद हैं और आपके होने से मुझे सांस आती है।'