22 DECSUNDAY2024 4:57:00 PM
Nari

पत्नी से खफा हुए Vicky Jain, इस Contestant को बता दिया अंकिता से अच्छी Cook

  • Edited By palak,
  • Updated: 12 Dec, 2023 06:46 PM
पत्नी से खफा हुए Vicky Jain, इस Contestant को बता दिया अंकिता से अच्छी Cook

बिग बॉस 17 इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। कंटेस्टेंट्स की लड़ाईयां और उनके बीच की तकरार फैंस को खूब पसंद आ रही है। वहीं इस सीजन में दो मैरिड कपल भी आए हैं अंकिता लोखंडे-विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा-नील भट्ट। हालांकि दोनों कपल्स के बीच काफी तकरार भी है लेकिन लोगों को काफी पसंद आ रही है। अब हाल ही में एपिसोडस से एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अंकिता लोखंडे रोती हुई दिख रही हैं। अंकिता को रोते हुए देख फैंस भी काफी गुस्सा हो गए हैं।  

खानजादी को बताया अच्छा कुक 

हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें विक्की खानजादी को अच्छा कुक बताते हुए दिख रहे हैं हालांकि इसके बाद दोनों पति-पत्नी में काफी ज्यादा बहस भी हो जाती है। प्रोमो में विक्की जैन, अंकिता लोखंडे और खानजादी किचन एरिया में नजर आ रहे हैं। खाना बनाते समय अंकिता खानजादी के निर्देश लेती हुई दिखती हैं। इस पर विक्की खानजादी से कहते हैं कि तुम ही बना लो इस पर अंकिता जवाब देते हुए कहती है कि वह किसी भी डिश को अच्छे से बना सकती हैं। लेकिन दोनों के बीच लड़ाई बढ़ जाती है और विक्की कहते हैं कि खानजादी तुमसे बेहतर खाना बनाती है। 

दोनों में बढ़ी बहस 

आगे फिर दोनों के बीच का झगड़ा बढ़ जाता है और अंकिता लोखंडे रोने भी लगती हैं और कहती हैं कि - 'मेरे हाथ का खाना नहीं है।' इस पर विक्की जैन बोलते हैं कि - 'तुमने तीन साल में बनाया ही क्या है।' अंकिता कहती है -' बना रही थी प्यार से तो विक्की कहते हैं कि जरुरत नहीं है सौ लोग सुनते होंगे सौ लोग देखते होंगे इज्जत से तो बात कर लो यार।' अंकिता कहती है कि - 'करती हूं मैं तुझसे प्यार....।'  

PunjabKesari

लोगों ने दिखाई प्रतिक्रिया 

इस प्रोमो को देखने के बाद लोग अपना रिएक्शन देते हुए दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि - 'ये विक्की भैया का मास्टरप्लान है, एलिमिनेट ना होने का।' 

PunjabKesari

अन्य ने कहा कि - 'आए अल्लाह, विक्की भाई की सना चली गई उसको दुख खा रहा है जो बाकी सब पर निकल रहा है।'

PunjabKesari

एक ने कहा कि - 'अंकिता लोखंडे बहुत ही बुरी तरह से बात करती है और लोग उसके डाउन टू अर्थ दृष्टिकोण की सराहना करते हैं जिसकी उसके पास कमी है। लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देते हैं और विक्की जैन की आलोचना करते हैं लेकिन समझते नहीं कि वह भी कितनी चुनौतियों का सामना कर रहा है अंकिता की रुडनेस हम लोग देख रहे हैं और यह प्रतिक्रियाओं में योगदान भी दे रही है।'

PunjabKesari

 

Related News