02 DECMONDAY2024 4:07:16 PM
Nari

नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरुरत, इन 7 चीजों से आएगा Instant Glow

  • Edited By palak,
  • Updated: 02 Jul, 2022 01:12 PM
नहीं पड़ेगी पार्लर जाने की जरुरत, इन 7 चीजों से आएगा Instant Glow

मौका चाहे कोई भी हो महिलाओं को सुंदर दिखना हो तो सबसे पहले पार्लर जाती हैं। लेकिन पार्लर में इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल प्रोडक्ट्स आपके चेहरे के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। पार्लर वाले प्रोडक्ट्स से भले ही चेहरे पर कुछ देर के लिए ग्लो आता है, मगर आपकी त्वचा अंदर से खराब हो जाती है। शोध के अनुसार, केमिकल्स वाले प्रोडक्ट्स के कारण आपकी त्वचा लटकने लग जाती है और बुढ़ापे के लक्षण भी दिखाई देने लगते हैं। आप किचन में मौजूद इन 7 चीजों के जरिए ही पार्लर जैसा निखार चेहरे पर पा सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...

पहला स्टेप - क्लीनिंग 

फेशियल करने का सबसे पहला स्टेप क्लीनिंग होता है। इसमें त्वचा की सफाई की जाती है। इससे  चेहरे पर जमी धूल, मिट्टी और प्रदूषण कण साफ होते हैं। आप घर में मौजूद इन चीजों के साथ ही चेहरे की सफाई कर सकते हैं।   

PunjabKesari

कैसे करें? 

सामग्री 

दूध - 3 चम्मच 
कॉटन - 1 छोटा सा 

इस्तेमाल करने की विधि 

. आप एक कटोरी में दूध डालें। 
. फिर  उसमें कॉटन भिगोकर चेहरे पर लगाएं। 
. आप दूध से भिगा हुआ कॉटन चेहरे के अलावा गर्दन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 
. अगर चेहरे से ज्यादा गंदगी निकल रही है तो आप 2-3 कॉटन बड्स का प्रयोग कर सकती हैं। 

दूसरा स्टेप- स्क्रबिंग 

चेहरे को साफ करने के बाद स्क्रबिंग करना भी जरुरी हैं ताकि, त्वचा के डेड स्कि सेल्स खत्म हो जाएं। स्क्रबिंग से त्वचा गहराई से साफ होती है। 

कैसे करें? 

सामग्री 

चीनी - 3 चम्मच 
शहद - 2 चम्मच 
नींबू - 1

PunjabKesari

इस्तेमाल करने की विधि 

. सबसे पहले आप चीनी को अच्छे से पीसकर उसका पाउडर तैयार कर लें। 
. फिर इसमें शहद और नींबू को अच्छे से मिक्स कर लें। 
. इसके बाद सारी चीजों को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। 
. मिश्रण को हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं और चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 
. 5-10 मिनट मसाज करने के बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। 

तीसरा स्टेप- स्टीमिंग 

स्क्रबिंग करने के बाद चेहरे के रोमछिद्रों को खोलने के लिए स्टीमिंग यानी की भाप की आवश्यकता होती हैय़ 

कैसे करें? 

. एक बड़े से बाउल में खूब गर्म पानी डाल लें। 
. फिर चेहरे को तौलिए से ढककर चेहरे पर इससे भाप लें। 
. भाप लेने से आपके चेहरे के बंद स्किन पोर्स खुल जाएंगे और त्वचा मुलायम हो जाएगी। 

PunjabKesari

चौथा स्टेप - फेस मास्क लगाएं 

फेशियल का सबसे अंतिम स्टेप होता है फेस मास्क। आप नैचुरल चीजों से बना हुआ फेस मास्क चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे आपकी त्वचा पर ग्लो आएगा। 

 कैसे करें? 

सामग्री 

हल्दी - 2 चम्मच 
नारियल का तेल - 1 चम्मच 
नींबू - 1 
शहद - 1 चम्मच 
दही - 1 चम्मच 

PunjabKesari

इस्तेमाल करने की विधि 

. सबसे पहले आप एक बाउल में हल्दी डालें। 
. फिर इसमें नारियल तेल, शहद, नींबू का रस और दही मिलाएं। 
. सारी चीजों को अच्छे से मिलाएं और पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें। 
. गाढ़ा पेस्ट तैयार करके आप अपने चेहरे पर लगा लें। 
. 15-20 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 


 

Related News