23 DECMONDAY2024 12:52:37 AM
Nari

Fashion: Floral हेयरस्टाइल के साथ दे बालों को एकदम डिफ्रेंट लुक

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 04 Apr, 2022 05:35 PM
Fashion: Floral हेयरस्टाइल के साथ दे बालों को एकदम डिफ्रेंट लुक

फैशन का दौर  बढ़ने के साथ-साथ हेयरस्टाइल का चलन भी बढ़ता जा रहे हैं। फंक्शन में जाने के लिए अब आप 9 तरह के अलग-अलग लूक ट्राई कर सकते हैं। जो आपको एकदम नया और बिल्कुल अलग लुक देंगे। तो चलिए बताते हैं कुछ हेयरस्टाइल्स जिन्हें आप फंक्शन में जाने से पहले ट्राई कर सकते हैं...

आप बालों में डिजाइन बनाकर फूल लगा सकते हैं।

बालों का साइड पर जुड़ा  बनाकर आप फूलों से सजा सकती हैं।

 

बालों की सुंदर सी चोटी बनाकर आप उसके बीच में फूल लगाकर हेयर स्टाइल कर सकती हैं।

PunjabKesari

खुले बाल छोड़कर आप उसमें फूलों को सजा सकती हैं।

PunjabKesari

बालों को थोड़ा सा बांध कर बीच में फूलों से सजा सकती हैं।

 

आप जुड़े को फूलों से सजाकर हेयरस्टाइल बना सकते हैं।

PunjabKesari

आप तियारे के जैसे फूलों को लगाकर स्टाइल बना सकती हैं।

PunjabKesari

आलिया भट्ट की तरह आप साइड पर फूल लगाकर सिंपल हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

PunjabKesari
 

Related News