23 DECMONDAY2024 12:33:46 AM
Nari

मैच देखने पहुंची उर्वशी रौतेला ने खोया 24 कैरेट सोने का Iphone, फैंस से मांगी मदद तो हुई ट्रोल

  • Edited By palak,
  • Updated: 15 Oct, 2023 04:58 PM
मैच देखने पहुंची उर्वशी रौतेला ने खोया 24 कैरेट सोने का Iphone, फैंस से मांगी मदद तो हुई ट्रोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को  लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। बीते दिन भारत-पाक के मैच के दौरान एक्ट्रेस ने अपना आईफोन खो दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ही फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी है। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में अहमदबाद पुलिस को टैग कर उनसे मदद भी मांगी है।

पोस्ट शेयर कर मांगी मदद 

एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि- 'नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदबाद में मेरा 24 कैरेट असली सोने का आईफओन खो गया है। अगर किसी को यह मिले तो कृप्या मदद करे और जल्द ही मुझे संपर्क करे।' इसी पोस्ट में एक्ट्रेस ने अहमदबाद पुलिस को टैग करते बोला है कि मुझे मदद की जरुरत है। किसी ऐसे व्यक्ति को टैग करो  जो मेरी मदद कर सके। एक्ट्रेस 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेले गए भारत पाकिस्तान के मुकाबले के देखने के लिए गई थी। एक्ट्रेस ने मैच से पहले होटल का एक वीडियो भी शेयर किया था। 

फैंस ने किया ट्रोल 

उर्वशी की इस पोस्ट के बाद फैंस ने उन्हें ट्रोल कर दिया है। एक ने लिखा कि - 'ये दीदी अटेंशन पाने के लिए कुछ भी करती है।' 

PunjabKesari

अन्य ने लिखा कि - 'छोटी बच्ची हो क्या।' 

PunjabKesari

एक ने लिखा कि - 'आज सुबह ही स्टेडियम में झाड़ू लगाते वक्त मिला है मुझे डायरेक्ट मैसेज करो।' 

PunjabKesari

अन्य ने लिखा कि - 'देखो कहीं पंत तो नहीं ले गया।' 

PunjabKesari

वर्ल्ड कप 2023 को किया था रिवील 

आपको बता दें कि उवर्शी रौतेला कि ऐसी पहली एक्ट्रेस हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी को रिवील किया था। यह इवेंट पेरिस में हुआ था। 

 

Related News