22 DECSUNDAY2024 11:48:06 PM
Nari

फिर दुल्हन बनेगी टीवी की कमोलिका! बोलीं- बच्चे चाहते हैं मेरा घर बसे

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 21 Apr, 2021 05:19 PM
फिर दुल्हन बनेगी टीवी की कमोलिका! बोलीं- बच्चे चाहते हैं मेरा घर बसे

कमोलिका का किरदार निभाकर घर-घर मशहूर हुई एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की अदाओं का तो आज भी हर कोई दीवाना है। उर्वशी ढोलकिया की 16 साल की उम्र में शादी हो गई थी और 17 साल की उम्र में वह जुड़वा बेटों की मां बन गई। हालांकि उनकी शादी ज्यादा देर नहीं चली और 2 साल बाद एक्ट्रेस पति से अलग हो गई। वहीं अब एकट्रेस ने अपनी दूसरी शादी को लेकर चुप्पी तोड़ी है।

एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उर्वशी ने बताया, 'मेरे बच्चे और मेरा परिवार हमेशा से यही चाहता है कि मैं सेटल हो जाऊं। मेरे बच्चे अक्सर मुझसे पूछते हैं कि मैं किसी से शादी क्यों नहीं कर लेती। ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास न तो कभी इतना समय रहा है और न ही मेरी इच्छा हुई कि मैं इस बारे में सोचूं। मैं हमेशा अपने काम में बिजी रही।'

PunjabKesari

उर्वशी ने आगे कहा, 'मैंने वर्कफ्रंट और बच्चों की परवरिश दोनों में संतुलन बनाया। उनकी पढ़ाई पर फोकस किया। मुझे ऐसा लगता है कि जब भी आप किसी रिलेशन की बात करते हैं तो आपको सबसे पहले खुद में ताकतवर महसूस करने की जरूरत है। ऐसा नहीं है कि मेरा टाइम चला गया है लेकिन मैं एक पाइंट के बाद किसी भी बात पर बहुत ज्यादा नहीं सोचती। यदि ऐसा होना होगा तो किसी दिन हो जाएगा।'

PunjabKesari

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं एक स्वतंत्र औरत हूं और मैंने अपनी जिंदगी अपने मूल्यों पर जीना सीखा है। इसलिए मुझे कोई ऐसा साथी चाहिए जो मुझे समझे मेरी आजादी को समझे न कि मुझे बांधे या कमतर आंके।'

PunjabKesari

बता दें उर्वशी ढोलकिया ने टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी में कोमोलिका का किरदार निभाया था। जिसके बाद वलह कई सीरियल्स में दिखाई दी थी। उन्होंने साल 2012 में बिग बाॅस सीजन 6 में भी हिस्सा लिया था और शो की विजेता बनीं। वहीं अगर बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की तो उर्वशी और एक्टर अनुज सचदेव के डेट की खबरें सामने आई थी।

Related News