23 DECMONDAY2024 3:53:38 AM
Nari

Sawan के महीने में इस पूजा विधि से करें शिव जी को प्रसन्न, भरसेगी भोलेनाथ की कृपा

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 30 Jun, 2023 06:42 PM
Sawan के महीने में इस पूजा विधि से करें शिव जी को प्रसन्न, भरसेगी भोलेनाथ  की कृपा

सावन का पहला सोमवार 4 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इस बार खास संयोग से सावन पूरे 58 दिनों का होगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार का दिन भोले शंकर को समर्पित है। इस दिन विधि-विधान से भगवान शंकर की पूजा की जाती है। सावन का महीना भोलेनाथ का अतिप्रिया है। शिव जी को प्रसन्न करने शिवलिंग की पूजा की जाती है। इस दौरान शिवलिंग को कुछ चीजें अर्पित करके शिवजी की विशेष कृपा प्राप्त होती है, वहीं कुछ ऐसी चीजें भी हैं जो शिव जी को अर्पित नहीं करनी चाहिए...

PunjabKesari

शिव जी को अर्पित करें ये चीजें

जल
दूध
चीनी
केसर
इत्र
दही
देसी घी
चंदन
शहद
भांग

PunjabKesari

शिवलिंग पर ना चढ़ाएं ये चीजें

शिवलिंग को शंख से जल ना चढ़ाएं।
शिलविंग को केवड़े और केतकी का फुल अर्पित ना करें।
भगवान शंकर की पूजा  में तुलसी दल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। भोलेनाथ को तुलसी दल नहीं चढ़ाया जाता है।
भगवान शंकर की पूजा में हल्दी का इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकता है।
भगवान शंकर को नारियल पानी ना अर्पित करें।

PunjabKesari

भोलेनाथ की पूजा की विधि

सुबह जल्दी उठें और स्नान करके साफ कपड़े पहनें।
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
भगवान शिव का और सभी देवी-देताओं का गंगा जल से अभिषेक करें।
पुष्प अर्पित करें।
भगवान शिव की आरती करें और भोग भी लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है।
भगवान शिव का अधिक से अधिक ध्यान करें।

Related News