22 NOVFRIDAY2024 10:25:25 PM
Nari

बच्चों के साथ मिलकर करें Pebbles Art, घर दिखेगा सुंदर और बॉन्डिंग भी होगी स्ट्रांग

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 01 Apr, 2021 01:36 PM
बच्चों के साथ मिलकर करें Pebbles Art, घर दिखेगा सुंदर और बॉन्डिंग भी होगी स्ट्रांग

घर सजाने के लिए पहले लोग महंगे शो-पीस आदि का इस्तेमाल करते थे। वहीं, कोरोना वायरस के कारण पिछले साल लगे लॉकडाउन के कारण लोगों को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मौका मिला। महामारी बढ़ने के कारण अब फिर बच्चों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में इस मौका का फायदा उठाते हुए आप उनके साथ कुछ मजेदार कर सकते हैं, चाहे वीकेंड पर ही सही। बात अगर Pebbles यानि स्टोन पेटिंग की करें तो घर सजाने के लिए यह सबसे बेहतरीन तरीका है।

PunjabKesari

Pebbles Stones क्राफ्ट के जरिए ना सिर्फ आप क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं बल्कि घर को भी डिफरेंट तरीके से सजा सकते हैं। खासकर बच्चों के साथ मिलकर पेबल पेटिंग करना एक मजेदार आइडिया हो सकता है। इसे करने के लिए आपको ज्यादा सामान की भी जरूरत नहीं होगी। इसके लिए आपको बस स्टोर, पेंट कलर, ब्रशर और ग्लू चाहिए होगी।

PunjabKesari

चलिए यहां हम आपको कुछ आइडियाज देते हैं, जिनकी मदद से आप छोटे-छोटे पत्थरों पर कलाकारी कर सकते हैं।

PunjabKesari

एक बड़े से स्टोन पर मेढ़क पेंट करके आप अपने गार्डन को डिफरेंट लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari

विंडो डैकोरेशन के लिए बनाएं सुंदर कलाकृति

PunjabKesari

अपने गार्डन या किचन के लिए आप स्टोन पर सब्जियां व फल पेंट करके एक टोकरी तैयार कर सकते हैं।

PunjabKesari

मुख्य द्वार की सजावट के लिए भी आप अपनी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं।

PunjabKesari

इसके लिए तो आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी और आपका गार्डन भी सुदंर दिखेगा। आप चाहे तो इसे फ्रेम करवाकर दीवारों की सजावट भी कर सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

फ्रेम खराब हो गया है तो पेबल स्टोन से उन्हें नया लुक दे सकते हैं।

PunjabKesari

बच्चों के साथ मिलकर आप स्टोर पर पेटिंग करके सुदंर कलाकृतियां तैयार कर सकते हैं।

PunjabKesari

एक्वेरियन रखने के इच्छुक है लेकिन किसी वजह से रख नहीं पा रहे तो आप स्टोन से आर्टिफिशियल एक्वेरियम तैयार कर सकते हैं।

PunjabKesari

Related News