22 DECSUNDAY2024 10:36:21 PM
Nari

बच्चों में आएंगे भगवान राम और मां सीता जैसे गुण, रखें ये Unique Names

  • Edited By palak,
  • Updated: 20 Jan, 2024 01:18 PM
बच्चों में आएंगे भगवान राम और मां सीता जैसे गुण, रखें ये Unique Names

हिंदी में एक कहावत है यथा नाम तथा गुण जिसका अर्थ है जैसा नाम वैसा गुण। किसी के नाम का असर उसकी जिंदगी पर बहुत ही पड़ता है। इसलिए पेरेंट्स आजकल अपने बच्चों का नाम बहुत ही सोच-समझकर रखते हैं। बच्चों का जैसा नाम होगा उनकी पर्सनैलिटी भी वैसे ही रहेगी। ऐसे में यदि आप अपने बेटे और बेटियों के नाम भगवान राम और माता जानकी के नाम के ऊपर रखते हैं तो उनमें राम-सीता जैसे गुण भी आएंगे। शास्त्रों की मानें तो भगवान श्रीराम बहुत ही शांत और धैर्यवान स्वभाव के थे। वहीं सीता मां भी बहुत ही अच्छे स्वभाव की थी। इन दिनों आप यदि अपने बेटे-बेटियों के लिए नाम तराश रहे हैं तो भगवान राम और सीता मां से जुड़ी कुछ यूनिक नाम रखने की सोच रही है ये नाम आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे...

बेटियों के लिए नाम 

जानकी 

राजा जनक की पुत्री मां सीता का नाम जानकी है। ऐसे में आप अपनी बेटी का यह नाम रख सकते हैं। 

PunjabKesari

मैथिली 

मिथिला नरेश के घर जन्म लेने के कारण मां सीता का एक नाम मैथिली भी है जिसका अर्थ होता है मिथिला की राजकुमारी। 

लवन्या 

इस नाम का अर्थ है भगवान राम की दुल्हन। यह नाम मां सीता के सौंदर्य को बयान करता है। 

सीतांशु 

इस नाम का अर्थ होता है सीता का अंश। अपनी बेटी का नाम सीतांशु रख सकते हैं।

राघवी 

यह प्यारा सा नाम भगवान राम के चरित्र से जुड़ा हुआ है इसका अर्थ होता है राघव की संतान। राघवी नाम आप अपनी बेटी का रख सकते हैं। 

PunjabKesari

अयोनि

केवल भक्तों के लिए इच्छानुसार प्रकट होने वाली मां सीता का ये नाम भी आप अपनी बेटियों का रख सकते हैं।  

बेटों के लिए नाम 

अयांश 

इस नाम का अर्थ है कि रोशनी की पहली किरण। ऐसे में आप अपने बेटे का नाम अयांश रख सकते हैं। 

निर्वेद

यह नाम भी आपके बेटे के लिए यूनिक नाम हो सकता है। ऐसे में आप उसका यह नाम रख सकते हैं। 

अगस्त्य 

इस नाम का अर्थ है अगस्त्य ऋषि। अगस्त्य ऋषि भगवान राम के गुरु थे। ऐसे में आप यह नाम अपने बेटे के लिए रख सकते हैं। 

पराक्ष 

इसका अर्थ होता है उज्जवल और चमकदार। ये नाम बिल्कुल ही अलग है। 

अनिक्रत 

इस नाम का अर्थ होता है समझदार और ऊंचे कुल का पुत्र जो कि भगवान राम का एक नाम था। 

PunjabKesari

किरात 

यह नाम रामायण का एक योद्धा श्रीकृष्ण के साथ जुड़ा है। इसका अर्थ होता है वीर योद्धा। 

राघव

भगवान राम का काफी पुराना और मशहूर नाम राघव है। 

रामीश 

यह नाम भगवान राम के साथ जुड़ा है। इसका अर्थ होता है राम का स्वामी। 

कौशल 

यह काफी ही मशहूर नाम है। इसका अर्थ है कुशलता। यह भगवान राम की बुद्धिमता को दर्शाता है। 

Related News