12 JANMONDAY2026 10:17:19 AM
Nari

यकीन नहीं होता उमर आतंकी हो सकता है, परिवार ने कहा- पढ़ाई में डूबा रहता था आतंक में नहीं...

  • Edited By Monika,
  • Updated: 11 Nov, 2025 06:25 PM
यकीन नहीं होता उमर आतंकी हो सकता है, परिवार ने कहा- पढ़ाई में डूबा रहता था आतंक में नहीं...

नारी डेस्क : दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के संदिग्ध डॉ. उमर नबी के परिवार ने कहा है कि उन्हें विश्वास नहीं होता कि उमर किसी आतंकी गतिविधि में शामिल हो सकता है। परिवार का कहना है कि उमर पढ़ाई और काम में पूरी तरह से व्यस्त थे और उनका व्यवहार हमेशा शांत और संकोची था।

पुलिस की शुरुआती जांच में उमर का नाम फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा पाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, धमाके में प्रयुक्त कार ह्युंडई i20 थी, जिसमें सोमवार शाम विस्फोट हुआ और इसमें कम से कम 12 लोग घायल या मृत हुए।

PunjabKesari

डॉ. उमर की भाभी मुजम्मिला अख्तर ने बताया कि उमर बचपन से ही पढ़ाई में ध्यान देने वाले और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। उन्होंने ज्यादा दोस्त नहीं बनाए और हमेशा अपने काम और अध्ययन में व्यस्त रहते थे। उमर फरीदाबाद के एक कॉलेज में फैकल्टी के तौर पर काम कर रहे थे। शुक्रवार को उन्होंने फोन कर कहा था कि परीक्षा के कारण व्यस्त हैं और तीन दिन बाद घर लौटेंगे।

यें भी पढ़ें : धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी: शादी तक तुड़वाई ड्रीम गर्ल की शादी, धर्म बदलकर बनाई दूसरी बीवी

मुजम्मिला ने आगे कहा, “हमने बड़ी मुश्किलों से उन्हें पढ़ाया ताकि वह खुद का और परिवार का सहारा बन सकें। यह सुनकर विश्वास नहीं हो रहा कि वह ऐसे किसी काम में शामिल हो सकते हैं।” परिवार ने बताया कि उमर आखिरी बार दो महीने पहले कश्मीर गए थे।

PunjabKesari

पुलिस के अनुसार, धमाके में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल ऑयल और डिटोनेटर का इस्तेमाल किया गया। इसके साथ ही शक जताया जा रहा है कि यह फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा हो सकता है, जहां हाल ही में 2,900 किलो विस्फोटक और ज्वलनशील पदार्थ बरामद हुए थे। इस मामले में यूएपीए (UAPA) और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और अब जांच की जिम्मेदारी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई है।
 

Related News