22 DECSUNDAY2024 9:52:53 PM
Nari

ट्विंकल खन्ना ने बच्चों के सामने रखी अजीब डिमांड, बोली - 'अगर वो चाहते हैं कि मैं खुश...'

  • Edited By palak,
  • Updated: 11 Mar, 2024 05:36 PM
ट्विंकल खन्ना ने बच्चों के सामने रखी अजीब डिमांड, बोली - 'अगर वो चाहते हैं कि मैं खुश...'

बॉलीवुड एक्टर अक्षर कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। ट्विंकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर वहां पर अपनी पर्सनल लाइफ और बच्चों से जुड़ी बातें शेयर करती रहती हैं। भले ही ट्विंकल ने एक्टिंग छोड़ दी हो लेकिन वह फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक नामी वेबसाइट के लिए लिखे कॉलम में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के बारे में बात की है। वहीं इसी दौरान एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि वो चाहती हैं कि उनके बच्चे भाग जाए और शादी कर लें। 

नीता भाभी की तरह डांस नहीं कर सकती

ट्विंकल खन्ना ने कहा कि वह चाहती हैं कि उनके बच्चे घर से भागकर शादी कर लें क्योंकि अक्षय कुमार तो देर रात तक जाग नहीं सकते और वो खुद नीता अंबानी की तरह डांस नहीं कर सकती। ट्विंकल कहती हैं कि - 'मैं नीता भाभी की तरह डांस नहीं कर सकती, आखिरी बार मैंने पैंडेमिक के समय में तम्मा-तम्मा लोगे पर डांस करने की कोशिश की थी लेकिन मुझे लगता है कि भगवान भी मेरा अनकॉऑर्डिनेटेड फुटवर्क नहीं देखना चाहते क्योंकि डांस शुरु करते ही मैं गिर गई थी और मेरे पैर में फ्रैक्चर हो गया था।'  

PunjabKesari

बैचेन हो जाते हैं अक्षय कुमार 

वहीं इस दौरान आगे वह कहती हैं कि- 'मेरे पति तो मुश्किल से ही रात को 10 बजे के बाद उठे रह  सकते हैं और 20 लोगों से ज्यादा के लिए डिनर पार्टी होस्ट करने पर ही मैं और मेरे पति बैचेन हो जाते हैं। अगर मेरे बच्चे वाकई में मुझे खुश देखना चाहते हैं तो वो एक काम कर सकते हैं और वो ये कि वो घर से भाग सकते हैं।'

PunjabKesari

राइटिंग करती हैं ट्विंकल खन्ना 

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी ट्विंकल खन्ना को पहले एक्टिंग से काफी प्यार था इसलिए उन्होंने बतौर एक्ट्रेस अपना करियर शुरु किया लेकिन अक्षय कुमार के साथ शादी करने के बाद ट्विंकल ने अपना करियर ही छोड़ दिया और राइटिंग की दुनिया में अपना कदम रखा। अब तक ट्विंकल खन्ना 'मिसेज फनीबोन्स', 'द लेजेंड ऑफ राइटिंग वर्ल्ड' और पजामाज ऑर फॉरगिविंग (Pyjamas Are Forgiving) नाम की किताबें पब्लिश कर चुकी हैं।

PunjabKesari

Related News