22 DECSUNDAY2024 10:38:39 AM
Nari

पिता को याद कर इमोशनल हुई ट्विंकल खन्ना, कहा- फादर्स डे मेरे लिए दिसंबर में होता है

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 21 Jun, 2020 10:42 AM
पिता को याद कर इमोशनल हुई ट्विंकल खन्ना, कहा- फादर्स डे मेरे लिए दिसंबर में होता है

एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना और राजेश खन्ना की जोड़ी बाॅलीवुड के बेस्ट पिता-बेटी की जोड़ियों में से एक है। पिता के इस दुनिया से जाने का ट्विंकल को सबसे बड़ा झटका लगा था। वहीं फादर्स डे से एक दिन पहले एक्ट्रेस ने पिता राजेश खन्ना को याद किया है। उन्होंने पिता के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखी है। 

अपने बचपन की एक फोटो शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा, 'फादर्स डे भले ही सन्डे को हो लेकिन मेरे लिए तो वो हमेशा दिसंबर में ही होगा।' उन्होंने आगे लिखा, 'जब मैं उनके 31वें जन्मदिन पर पैदा हुई तो उन्होंने (राजेश खन्ना) मेरी मां को बोला था कि मैं उनके लिए दुनिया का सबसे बेस्ट तोहफा हूं। वो मुझे टीना बाबा बुलाते थे। कभी बेबी नहीं कहा और मैंने उस समय इस बात पर ध्यान नहीं दिया था लेकिन मेरी परवरिश दूसरी लड़कियों से हटकर हुई थी।'

 

ट्विंकल ने अपने आर्टिकल की एक लाइन लिखी, 'वो इकलौता आदमी जिसके पास मेरा दिल तोड़ने की ताकत थी।' बता दें राजेश खन्ना का जन्मदिन 29 दिसंबर को होता है और उसी दिन ट्विंकल खन्ना का भी जन्मदिन आता है। इसलिए ट्विंकल ने कहा कि उनके लिए पिता का जन्मदिन ही फादर्स डे होता है।

Related News