भारत में कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। यहां पर बर्फ से ढके पहाड़ के साथ फूलों का एक बहुत बड़ा बाग है। ये ट्यूलिप गार्डन (Tulip Garden) के नाम से मशहूर है। पिछले 2 साल से बंद यह बाग कल यानी 25 मार्च को जनता के लिए खुल गया है। इसी के चलते भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को इसे देखने की अपील की है। तो चलिए जानतेे हैं इस बाग के बारे में विस्तार से...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से गार्डन घूमने की अपील
भारत के पीएम ने लोगों से इस खूबसूरत बाग में घूमने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, 'जब भी आपको अवसर मिले, जम्मू-कश्मीर की जरूर घूमने जाएं और सुंदर ट्यूलिप गार्डन देखें।'
एशिया का सबसे बड़ा बाग
इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन सन 2008 खोला गया था। कहा जाता है कि इसे उस समय के मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने खुलवाया था। 30 हेक्टेयर में फैले इस बार को एशिया के सबसे बड़े बाग से नवाजा गया।
15 लाख फूलों से सजा बाग
इस बाग में हर साल ही अलग-अलग किस्म के फूल उगाएं जाते हैं। इस साल बाग में करीब 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करके लगभग 62 किस्में के 15 लाख फूल उगाएं गए है। ये फूल वैसे तो 3-4 हफ्ते तक रहते हैं। फिर तेज वर्षा के कारण ये खराब हो जाते हैं। मगर पुष्प कृषि विभाग के लोग इसे काफी सही तरीके से लगाते हैं। ऐसे में ये 1 महीना या उससे अधिक तक चलते हैं।
पर्यटकों को गार्डन देखने के लिए बढ़ावा देना
इस गार्डन को बनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को इसे देखने के लिए बढ़ावा देना है। इस साल यहां पर अगले महीने के पहले हफ्ते में लोगों के लिए एक खास सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया है। वैसे तो यह हर साल मई के महीने शुरु होता है। मगर पिछले साल कोरोना के कारण यह बंद रहा। ऐसे में इसे जनता के लिए दोबारा खोल दिया गया है। इस खूबसूरत बाग में घूमने के लिए हर साल हजारों लोग आते हैं।