22 DECSUNDAY2024 10:20:50 AM
Nari

शादी हो या रिसेप्शन पार्टी, चूज करें साल 2021 के 8 ट्रैंडी ब्राइडल केक डिजाइन्स

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 17 Jul, 2021 01:14 PM
शादी हो या रिसेप्शन पार्टी, चूज करें साल 2021 के 8 ट्रैंडी ब्राइडल केक डिजाइन्स

शादी के बाद या वेडिंग रिसेप्शन में केक काटना आजकलर का ट्रैंड बन गया है। नए-नवेले दूल्हा-दुल्हन अपनी खुशी को दोगुना करने के लिए यूनिक डिजाइन्स वाले केक चुनते हैं। मगर, क्या आपने कभी ऐसा शादी का केक देखा है जिसपर होने वाली दुल्हन बनी हो? खैर, यहां हम आपको कुछ ब्राइडल या कपल्स डिजाइन्स वाले कुछ ऐसे केक दिखाएंगे, जिनसे आप अपने वेडिंग-डे के लिए आइडिया ले सकते हैं।

PunjabKesari

चलिए आपको दिखाते हैं ब्राइडल केक डिजाइन्स, जो हर किसी को खूब पसंद आएंगे। आप किसका इंतज़ार कर रहे हैं? शादी में कुछ नया करने की कोशिश करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।

PunjabKesari

गुलाबों से सजे इस टू-टियर ट्रफल केक में दुल्हन की एक सुंदर मूर्ति है, जो पूरी तरह से हाथ से रंगी हुई है और कलरफुल शुगर स्टोन, कंफ़ेद्दी और चीनी स्प्रिंकल्स से तैयार की गई है। मोती, पन्ना वाली ब्राइडल ज्वैलरी स्टोन्स, जो असली गहनों की तरह दिखते थे, इसे बकेटाउन क्रश ने बेहतरीन ढंग से तैयार किया था।

PunjabKesari

Picture Credit: @baketowncrush

सब्यसाची की दुल्हनों से इंस्पायर्ड इंडियन ब्राइडल केक।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

Picture Credit: hot_pink_cakes

रेड ब्राइडल दुपट्टे वाला केक डिजाइन्स उन लोगों के लिएपरफेक्ट हैं जो कुछ सिंपल चाहते हैं।

PunjabKesari

साउथ इंडियन दूल्हा-दुल्हन केक डिजाइन

PunjabKesari

अगर आप कुछ यूनिक करना चाहते हैं तो इस तरह का केक बना सकते हैं।

PunjabKesari

पंजाबी कपल्स के लिए पर्सनलाइज्ड केक डिजाइन्स

PunjabKesari

Related News