19 NOVTUESDAY2024 9:03:10 PM
Nari

Top 10 Healthy Foods: बीमारियों से बचना है तो 10 SuperFoods जरूर खाएं

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 03 Oct, 2024 08:47 PM
Top 10 Healthy Foods: बीमारियों से बचना है तो 10 SuperFoods जरूर खाएं

नारी डेस्कः खुद को हैल्दी रखना है तो सबसे पहले आपको अपने खान-पान का ध्यान रखना होगा। ऐसे आहारों को अपनी रूटीन में शामिल करना होगा जो आपके शरीर को हर तरह की बीमारी से बचाएंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि हैल्दी फूड्स कौन से हैं। चलिए आपको दुनिया के 10 ऐसे आहार बताते हैं जिन्हें हैल्दी फूड्स की टॉप 10 लिस्ट में रखा गया है। 

दुनिया के टॉप 10 सुपरफूड्स | Top 10 Superfoods In The World

स्वस्थ और संतुलित आहार के लिए कुछ आहार, अत्यधिक पौष्टिक और लाभकारी माने जाते हैं, जिन्हें "सुपरफूड्स" कहा जाता है। ये खाद्य पदार्थ आवश्यक विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं, जो शरीर को स्वस्थ रखते हैं और बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं। अपने आहार में इन स्वस्थ खाद्य पदार्थों को शामिल करने से न केवल इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, बल्कि दिल, दिमाग और पाचन तंत्र की सेहत भी बेहतर होती है और वो 10 आहार नीचे बताए गए हैं। 

1. हरी पत्तेदार सब्जियां (पालक, केल, ब्रोकली) (Green Leafy Vegetables)

पोषक तत्व: विटामिन A, C, K, आयरन, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर।
स्वास्थ्य लाभ: दिल की सेहत को बेहतर बनाती हैं, दिमाग को स्वस्थ रखती हैं और वजन को नियंत्रित करने में मदद करती हैं।

2. सैल्मन (मछली)  (Salmon Fish)

पोषक तत्व: ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन, B विटामिन और सेलेनियम से भरपूर।
स्वास्थ्य लाभ: दिल और दिमाग की सेहत को बढ़ावा देता है, सूजन को कम करता है और जोड़ों के लिए फायदेमंद है।

3. एवोकाडो (Avocado)

पोषक तत्व: हेल्दी फैट, फाइबर, पोटैशियम और विटामिन C, E, B6 से समृद्ध।
स्वास्थ्य लाभ: दिल को स्वस्थ रखता है, पाचन में मदद करता है और कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करता है।

यह भी पढ़ेंः Fatty Liver है तो खाना शुरू कर दें ये चीजें, एक हफ्ते में दिखेगा फर्क

PunjabKesari

4. ब्लूबेरी (BlueBerry)

पोषक तत्व: एंटीऑक्सीडेंट, फाइबर, विटामिन C और K, मैंगनीज।
स्वास्थ्य लाभ: इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है, दिमागी सेहत में सुधार करता है और गंभीर बीमारियों का खतरा कम करता है। 

5. मेवे (बादाम, अखरोट, अलसी) (Nuts)

पोषक तत्व: हेल्दी फैट्स, प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम और विटामिन E से भरपूर।
स्वास्थ्य लाभ: दिल की सेहत के लिए अच्छे हैं, वजन को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं और दिमाग के लिए लाभकारी हैं।

PunjabKesari

6. शकरकंद (Sweet Potato)

पोषक तत्व: बीटा-कैरोटीन, फाइबर, विटामिन A, C, B6, पोटैशियम।
स्वास्थ्य लाभ: आँखों की सेहत को सुधारता है, इम्यूनिटी बढ़ाता है और ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है।

7. दही-योगर्ट (Curd-Yogurt)

पोषक तत्व: प्रोबायोटिक्स, कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन B12।
स्वास्थ्य लाभ: पाचन को बेहतर बनाता है, हड्डियों की सेहत के लिए अच्छा है और डाइजेशन में मदद करता है।

यह भी पढ़ेंः खुल जाएंगी सारी बंद नसें, नहीं आएगी सर्जरी की नौबत

8. क्विनोआ  (Quinoa)

पोषक तत्व: सभी आवश्यक अमीनो एसिड्स, फाइबर, मैग्नीशियम और आयरन से समृद्ध।
स्वास्थ्य लाभ: मांसपेशियों की मरम्मत में सहायक, पाचन के लिए अच्छा और ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है।

9. लहसुन (Garlic)

पोषक तत्व: एलीसिन, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन C, B6 और मैंगनीज।
स्वास्थ्य लाभ: इम्यूनिटी को बढ़ाता है, दिल की सेहत में सुधार करता है और सूजन को कम करता है।

10. चिया बीज (Chia Seeds)

पोषक तत्व: फाइबर, ओमेगा-3 फैटी एसिड, प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर।
स्वास्थ्य लाभ: पाचन को बेहतर बनाता है, दिल की सेहत को सुधारता है और वजन घटाने में मदद करता है।

ये हैल्दू फूड्स फूड्स आपको पोषण देते हैं और लंबा समय तक बीमारियों से बचाए रखने में मदद करते हैं। इन्हें हफ्ते में 1 से 2 बार जरूर शामिल करें। शरीर मैं कैल्शियम, आयरन और विटामिन्स जैसे तत्वों की कमी नहीं होगी। 

Related News