टोक्यो ओलंपिक का आज 13वां दिन है। आज बुधवार को भारतीय महिला हाॅकी टीम का सेमीफाइनल मैच अर्जेंटीना के साथ हुआ जहां भारत की टीम तो 2-1 से हार मिली इसी के साथ भारत का महिला हाॅकी टीम से गोल्ड का सपना भी टूट गया लेकिन टीम के पास अभी ब्राॅन्ज मेडल के लिए एक मौका बाकी है।
अर्जेंटीना ने भारत से ऐसे छिना मैच
मैच की बात करे तो टीम इंडिया ने चौथे क्वार्टर की अच्छी शुरुआत की इस चौथे क्वार्टर में दोनों टीम की ओर से एक भी गोल नहीं हो पाया। हार के बाद भी भारतीय महिला टीम के पास मेडल जीतने का मौका है। भारतीय महिला टीम ब्रॉन्ज मेडल के लिए ग्रेट ब्रिटेन के साथ खेलेगी।
गुरजीत कौर ने गोल करके भारत को दिला दी थी बढ़त
पहले क्वार्टर में भारतीय टीम ने आक्रमक खेल दिखाे हुए गुरजीत कौर ने गोल करके भारत को बढ़त दिला दी थी, लेकिन इसके बाद अर्जेंटीना की टीम ने मुकाबले में वापसी की। दूसरे क्वार्टर और तीसरे क्वार्टर में गोल दागकर अर्जेंटीना की टीम भारत से मुकाबले में आगो हो गई।
बता दें कि हाफ टाइम के बाद अर्जेंटीना ने भारत पर दबाव बनाते हुए दूसरा गोल दागकर मैच को अपने कब्जे में ले लिया। और अर्जेटीना की टीम 2-1 से सेमीफाइनल मैच जीतने में सफल हो गई।
जानकारी के लिए बता दें कि महिला हॉकी टीम पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची थी। 1980 के मॉस्को ओलंपिक में भारतीय टीम चौथे स्थान पर रही थी, वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पास भी कांस्य पदक जीतने का मौका है। पुरुष हॉकी टीम गुरुवार (5 अगस्त) को तीसरे स्थान के लिए जर्मनी से भिड़ेगी, इससे पहले पुरुष हॉकी टीम ने अपना आखिरी पदक मॉस्को ओलंपिक 1980 में स्वर्ण पदक के रूप में जीता था।